अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। पटना के गांधी मैदान में 6 जुलाई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह पर आयोजित होने वाले सनातन महाकुंभ में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री रावड़ी देवी तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी बीजेपी के नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने सासाराम में दी है।

विपक्ष के सभी नेताओं को आमंत्रण

परशुराम सनातन रथ के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सासाराम पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि, यह सनातन महाकुंभ सनातन को पुनर्स्थापित करने के लिए किया जा रहा है। जिसमें श्रीराम कर्मभूमि न्यास एवं अखिल विश्व परशुराम महासंघ ने पक्ष तथा विपक्ष सभी नेताओं को आमंत्रित किया है।

‘सबके उन्नति की बात करता है सनातन’

इस दौरान उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के संबंध में कटाक्ष करते हुए कहा कि, उन्होंने हाल ही में लालू प्रसाद यादव जी का एक ट्वीट देखा। जिसमें उन्होंने लिखा था कि सनातन के नाम पर भाजपा वाले वोट मांग रहे हैं। पूर्व मंत्री ने उन्हें जवाब देते कहा कि, 2022 में भी उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम किए थे। क्या उस समय कोई चुनाव था? लालू जी समाज में जात-पात का विषरोपन करना बंद करें। एक बार सनातन समागम में परिवार के साथ पधारे तथा वे यहां आकर देखें कि सनातन सबकी उन्नति, प्रगति और समरसता की बात करती है।

राज्यपाल करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

अश्विनीचौबे ने आगे कहा कि, लालू प्रसाद इस सनातन महाकुंभ में पधारे तथा सनातन के ध्वजवाहक बने। इसलिए उन्हें न्योता भेजा गया है। ताकि उनका भी आंख खुलना चाहिए। बता दें की 6 जुलाई को पटना के गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ में देश भर के साधु संत इकट्ठा होंगे। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान इसका उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें- मिसिर जी तू त बारा बड़ी ठंडा…. बार बाला को गोदी में बैठाकर नोट उड़ा रहे नेताजी का VIDEO वायरल