रायपुर। महादेव ऑनलाइन बैटिंग एप पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर से तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर रायपुर पहुंची. आरोपियों से ईडी दफ़्तर में लंबी पूछताछ होगी. मामले में जयपुर में शादी कर रहे केस में वांछित आरोपी सौरभ आहुजा ईडी की टीम के पहुंचने से पहले ही होटल से फरार हो गया था.

यह भी पढ़ें : शराब माफिया बेलगाम : गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब, राजदीप कंपनी का एरिया मैनेजर चला रहा ‘कोचिया नेटवर्क’, पुलिस की कार्रवाई में बड़ा खुलासा

जयपुर के पांच सितारा होटल में ईडी की टीम ने दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लिया, वहीं फरार आरोपी सौरभ आहुजा की तलाश जारी है. शादी के बाद आरोपी सौरभ आहूजा भले ही भागने में कामयाब हो गया हो, लेकिन उसकी शादी समारोह का दर्जनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

जयपुर के 5 स्टार होटल में महादेव एप से जुड़े जिस सटोरिये सौरभ आहुजा की जयपुर करोड़ों की शादी हुई है, वो कभी भिलाई में किराये के मकान में रहा करता था. महादेव सट्टा चलाकर उसने इतना पैसा कमाया कि महज दो से तीन साल में उसने वैशाली नगर आलीशान घर के साथ लग्जरी गाड़ी और अरबों की संपत्ति बना ली है.

इतना ही नहीं, उसने जयपुर राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान किया और दो से ढाई करोड़ रुपए देकर कूकस स्थित 5 स्टार होटल फेयर माउंट को तीन दिन के लिए बुक कर लिया. वहां उसने पूरे होटल को रजवाड़ा स्टाइल में सजवाया. बताया जा रहा है कि केवल सजावट में ही उसने लगभग एक करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे.

विदाई के समय पहुंची ईडी की टीम

सौरभ आहूजा की शादी जयपुर के आलीशान होटल में 29, 30 जून और 1 जुलाई को थी. शादी पूरी होने के बाद दूल्हा सौरभ आहूजा दो जुलाई की सुबह ही भाग निकला था. सौरभ तो भाग निकला, लेकिन उसके साथ वाले इतने भाग्यशाली नहीं रहे. ईडी की टीम सौरभ के तीन सहयोगियों को पकड़कर पूछताछ के लिए रायपुर लाई है.

वैशाली नगर में बनाया आलीशान घर

भिलाई के जिस वैशाली नगर में सौरभ आहूजा और उसका बड़ा भाई हिमांशु आहूजा उर्फ हनी किराये के मकान में रहकर गुजार रहे थे, उसी वैशाली नगर में एलआईजी 41 को खरीदकर उसने उसे तोड़ा और फिर आलीशान घर बनवाया. इसके बाद लग्जरी कार थार सीजी 07 सीजी 1819 भी खरीदा.

अमृतसर की युवती से हुई है शादी

सौरभ की शादी अमृतसर पंजाब की रहने वाली युवती से हुई है. बताया जा रहा है कि यह युक्ती पहले भिलाई में रही है और वहीं से सौरभ और वो एक दूसरे के करीब आए थे. ईडी ने सौरभ के घरवालों और युवती के घरवालों को पूछताछ के लिए होटल में ही रोक लिया, जिससे उनकी फ्लाइट भी मिस हो गई थी.

भिलाई से शादी में शामिल होने पहुंचे थे 100 लोग

सौरभ आहूजा से की शादी में भिलाई से 100 लोग शामिल होने पहुंचे थे. शादी में गए एक व्यक्ति ने बताया कि शादी में इतनी आलीशान व्यवस्था थी कि तीन दिन ऐसा लग रहा था मानो किसी राजा की शादी में आए हैं. इनमें कई लोग ऐसे भी हैं, जो सौरभ चंद्राकर की शादी में भी शामिल होने दुबई गए थे.