Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मौजूदा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उस टिप्पणी पर तीखा व्यंग्य किया है, जिसमें उन्होंने अपनी सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल की तुलना पिछली कांग्रेस सरकार के पांच वर्षों से की थी। गहलोत ने कहा कि इस तुलना पर तो संघ (RSS) और BJP के भीतर के लोग भी मन ही मन मुस्कुरा रहे होंगे।

गहलोत ने कहा, मुझे लगता है कि भाजपा के लोग खुद इस पर हंस रहे होंगे। जो RSS और भाजपा के बौद्धिक वर्ग के लोग हैं, जो राजनीति की समझ रखते हैं वो सोच रहे होंगे कि ये क्या बोल रहे हैं। ये तुलना करना ही अपने आप में हिम्मत का काम है।
उन्होंने आगे कहा, इस तरह की तुलना सरकार की गंभीरता पर सवाल खड़े करती है। जब भाजपा के अपने लोग ही अंदर से संकोच महसूस कर रहे हों, तो मैं क्या टिप्पणी करूं? मैंने पहले ही कह दिया था कि इतना साहस दिखाना कोई मामूली बात नहीं है।
भाजपा के भीतर भी है असहजता
गहलोत ने यह भी दावा किया कि खुद भाजपा संगठन के भीतर भी इस तरह की तुलना को लेकर संकोच और असहजता है। उन्होंने कहा कि सरकार का कार्यकाल अभी इतना नहीं हुआ है कि किसी ठोस उपलब्धि का विश्लेषण किया जा सके, और ऐसे में ‘पांच साल बनाम डेढ़ साल’ की बात करना हास्यास्पद लगता है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘मेरी बेटी पढ़ने नहीं जा पा रही है…’, सामाजिक समरसता कार्यक्रम में दुखी पिता की गुहार, बदमाशों की मारपीट और पुलिस की निष्क्रियता पर फूटा गुस्सा
- ग्वालियर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 2019 सर्कुलर के आधार पर होगा अतिथि शिक्षकों की मेरिट का निर्धारण
- Rajasthan Politics: भजनलाल बनाम गहलोत: किसका कार्यकाल ज्यादा प्रभावी? सीएम भजनलाल शर्मा ने आंकड़ों के साथ पेश किया रिपोर्ट कार्ड
- प्यार मांगा था… मिली मौत! युवती ने जिसे जान से ज्यादा चाहा उसी ने ले ली जान, जानिए मोहब्बत में मर्डर की खौफनाक स्टोरी
- CM डॉ मोहन यादव का किसानों के हित में बड़ा कदम: मूंग के 40% उत्पादन को समर्थन मूल्य पर खरीदने का आग्रह, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह को लिखा पत्र