मोगा। पंजाबी फिल्म एक्ट्रेस तानिया के घर में मातम पसरा हुआ है। उनके पिता अनिलजीत कंबोज की उनके ही नर्सिंग होम में हत्या कर दी गई है। एक्ट्रेस के पिता पेशे से डॉक्टर है, लेकिन उनके साथ अचानक यह घटना कैसे घाटी है इसे लेकर परिवारवाले भी चिंतित है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे डॉ. अनिलजीत कंबोज अपने हरबंस नर्सिंग होम के कैबिन में बैठे थे। इस दौरान दो युवक पेट में दर्द की दवा लेने के बहाने आए। दोनों दवा लेने के बाद वहां से चले गए। इसके बाद करीब 11:30 बजे दोनों एक बार फिर नर्सिंग होम पहुंचे और आते ही उन्होंने डॉ. अनिलजीत पर फायरिंग कर दी। दो गोलियां लगने से डॉ. अनिलजीत वहां गिर पड़े। इसके बाद दोनों पैदल ही वहां से फरार हो गए।

बड़ी बात यह है कि उनका नर्सिंग होम पुलिस चौकी से मात्र 500 मीटर की दूरी में है। इस स्थिति में दिन के समय नर्सिंग होम जैसे जगह में यह हादसा होना पुलिस सुरक्षा में भी सवाल खड़ा कर दिया है। अब पुलिस नर्सिंग हम में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही है। इसके साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ भी करेगी। अनिलजीत निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
- नर्मदा पुल पर बेशर्मी की हद: शराब पीते बोतल लहराकर युवक ने धुरंधर’ के ट्रेडिंग सॉन्ग पर बनाई रील, Video वायरल
- ठंड में क्यों खाएं गुड़-घी-तिल? जानिए इम्यूनिटी और एनर्जी बढ़ाने का देसी राज
- IndiGo के CEO ने कर्मचारियों को भेजा भावुक सन्देश, कहा- ‘बुरा वक्त बीत चुका…’
- समीक्षा रिपोर्ट में निचले पायदान पर रहने वाले अंचलों के सीओ को खड़ा कराकर डिप्टी सीएम ने लगाई कड़ी फटकार, विजय सिन्हा ने सीधे किया सवाल
- रोहतास में आवारा कुत्तों का आतंक, रहवासियों को बना रहे अपना शिकार, अस्पताल में 15 से अधिक लोगों का चल रहा इलाज



