मोगा। पंजाबी फिल्म एक्ट्रेस तानिया के घर में मातम पसरा हुआ है। उनके पिता अनिलजीत कंबोज की उनके ही नर्सिंग होम में हत्या कर दी गई है। एक्ट्रेस के पिता पेशे से डॉक्टर है, लेकिन उनके साथ अचानक यह घटना कैसे घाटी है इसे लेकर परिवारवाले भी चिंतित है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे डॉ. अनिलजीत कंबोज अपने हरबंस नर्सिंग होम के कैबिन में बैठे थे। इस दौरान दो युवक पेट में दर्द की दवा लेने के बहाने आए। दोनों दवा लेने के बाद वहां से चले गए। इसके बाद करीब 11:30 बजे दोनों एक बार फिर नर्सिंग होम पहुंचे और आते ही उन्होंने डॉ. अनिलजीत पर फायरिंग कर दी। दो गोलियां लगने से डॉ. अनिलजीत वहां गिर पड़े। इसके बाद दोनों पैदल ही वहां से फरार हो गए।

बड़ी बात यह है कि उनका नर्सिंग होम पुलिस चौकी से मात्र 500 मीटर की दूरी में है। इस स्थिति में दिन के समय नर्सिंग होम जैसे जगह में यह हादसा होना पुलिस सुरक्षा में भी सवाल खड़ा कर दिया है। अब पुलिस नर्सिंग हम में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही है। इसके साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ भी करेगी। अनिलजीत निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
- जब अचानक कलेक्टर-सीईओ पहुंचे ‘I AM आदि कर्मयोगी’ का टैग लगाकर… 35 गांवों में खुलेंगे आदिवासी सेवा केंद्र, घर-घर पहुंचेंगी सरकारी योजनाएं
- करंट बना काल: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
- आंगनबाड़ी भर्ती में रिश्वतखोरी! नियुक्ति के लिए 2 लाख की डिमांड, घूस और सौदेबाजी का ऑडियो वायरल
- चित्रकूट वॉटरफॉल में हादसा: पिकनिक मनाने गया युवक नहाने के दौरान डूबा, SDRF की टीम को नहीं मिला शव, कल फिर से चलाया जाएगा रेस्क्यू ऑपरेशन
- ‘8.5 वर्षों में प्रदेश दंगा-गुंडागर्दी से मुक्त हुआ…’, CM योगी का बड़ा बयान, कहा- PDA के नाम पर समाज को बांटने वाले लोग ही…