मोगा। पंजाबी फिल्म एक्ट्रेस तानिया के घर में मातम पसरा हुआ है। उनके पिता अनिलजीत कंबोज की उनके ही नर्सिंग होम में हत्या कर दी गई है। एक्ट्रेस के पिता पेशे से डॉक्टर है, लेकिन उनके साथ अचानक यह घटना कैसे घाटी है इसे लेकर परिवारवाले भी चिंतित है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे डॉ. अनिलजीत कंबोज अपने हरबंस नर्सिंग होम के कैबिन में बैठे थे। इस दौरान दो युवक पेट में दर्द की दवा लेने के बहाने आए। दोनों दवा लेने के बाद वहां से चले गए। इसके बाद करीब 11:30 बजे दोनों एक बार फिर नर्सिंग होम पहुंचे और आते ही उन्होंने डॉ. अनिलजीत पर फायरिंग कर दी। दो गोलियां लगने से डॉ. अनिलजीत वहां गिर पड़े। इसके बाद दोनों पैदल ही वहां से फरार हो गए।

बड़ी बात यह है कि उनका नर्सिंग होम पुलिस चौकी से मात्र 500 मीटर की दूरी में है। इस स्थिति में दिन के समय नर्सिंग होम जैसे जगह में यह हादसा होना पुलिस सुरक्षा में भी सवाल खड़ा कर दिया है। अब पुलिस नर्सिंग हम में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही है। इसके साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ भी करेगी। अनिलजीत निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
- गोपाल खेमका हत्याकांड: प्रशांत किशोर बोले- लालू के जगंलराज और नीतीश कुमार के राज में कोई अंतर नहीं
- चंद्रमा का अश्विनी नक्षत्र में प्रवेश, मिल सकता है किस्मत बदलने का संकेत
- उद्योगपति ने किया सुसाइड: लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, सामने आई हैरान करने वाली वजह
- थैलेसीमिया से जूझते बच्चों के लिए जीवनदायी पहल, रोटरी क्लब ऑफ रायपुर करेगा रक्तदान शिविर का आयोजन…
- Shivangi Verma से अफेयर की अफवाहों पर Govind Namdev की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, Sudha Namdeo ने कहा- पति पर शक करना …