Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट ने सूचना सहायक भर्ती 2023 के विवादित प्रश्न-उत्तर कुंजी मामले में बड़ी राहत देते हुए पहले लगाई गई रोक को हटा लिया है। जस्टिस सुदेश बंसल ने बबीता बाई और अन्य याचिकाकर्ताओं की याचिकाओं को खारिज करते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि वह प्रश्न-उत्तरों के विवाद में विषय विशेषज्ञ की भूमिका नहीं निभा सकता।

क्या था मामला?
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 16 जनवरी 2023 को सूचना सहायक के 2730 पदों के लिए भर्ती निकाली थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 3415 कर दिया गया। 21 जनवरी 2024 को लिखित परीक्षा हुई और 2 फरवरी 2024 को प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी की गई। इस पर 89 सवालों पर आपत्तियां प्राप्त हुईं, जिनमें से 80 को खारिज कर दिया गया, 7 सवाल हटाए गए और 2 के उत्तर बदले गए। 1 जुलाई 2024 को अंतिम उत्तर कुंजी के साथ परिणाम घोषित किया गया। याचिकाकर्ताओं ने 5 सवालों को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जिसके बाद अक्टूबर 2024 में नियुक्ति पत्र जारी करने और नियुक्तियों पर रोक लगा दी गई थी।
राज्य सरकार ने की थी रोक हटाने की मांग
राज्य सरकार और कर्मचारी चयन बोर्ड ने कोर्ट से नियुक्ति पत्र जारी करने की रोक हटाने का अनुरोध किया था। कोर्ट के इस फैसले से भर्ती प्रक्रिया में देरी से परेशान लाखों बेरोजगार युवाओं को राहत मिली है। यह निर्णय भर्ती और परिणामों को लेकर बनी अनिश्चितता को खत्म करता है, जिससे अब चयनित अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति पत्र मिलने की उम्मीद है।
पढ़ें ये खबरें
- AAP सांसद संजय सिंह J&K में नजरबंद किए गए ; पार्टी के एकमात्र MLA की गिरफ़्तारी को लेकर करने वाले थे PC, फारूख अब्दुल्लाह मुलाकात करने पहुंचे
- स्कूटी मिलते ही खिले हजारों बच्चों के चेहरे, सीएम डॉ मोहन ने पीछे बैठकर लिया राइड का आनंद, जानें क्या दी सलाह ?
- थाना प्रभारी को बर्खास्त करो…मंत्री बेबी रानी मौर्य ने पुलिस महानिदेशक-प्रमुख सचिव गृह को लिखा पत्र, कहा- जनप्रतिनिधियों का सम्मान न करना…
- महंगी बिजली को लेकर कांग्रेस करेगी बड़ा प्रदर्शन : PCC चीफ बैज ने कहा – बिजली बिल बढ़ाकर महतारी वंदन के बदले जनता से 5 हजार रुपए वसूल रही सरकार
- खाद पर सियासतः नेता प्रतिपक्ष ने लगाया कालाबाजारी का आरोप, CM के स्कूटी वितरण पर तंज, उमंग बोले- किसानों को खाद भी बांट देते, CM ने दिखाया आईना