बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने फिल्म ‘स्पिरिट’ (Spirit) में काम करने से पहले कई तरह की डिमांड की थी. जिसमें सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट में काम करना भी था. लेकिन मेकर्स को ये मंजूर नहीं था, इसके कारण एक्ट्रेस ने इस फिल्म से किनारा कर लिया. इसके बाद से ही इस 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर एक्ट्रेस का सपोर्ट कर रहा है. वहीं, अब विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने भी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का समर्थन किया है.

विक्रांत मैसी ने दीपिका पादुकोण का किया सपोर्ट
बता दें कि विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि, “मैं भी आगे चलकर 8 घंटे काम करने का फैसला लेना चाहूंगा. लेकिन मुझे पता है कि अगर मैं ऐसा करता हूं तो मुझे अपनी फीस कम करनी पड़ेगी. अगर मैं अपने प्रोड्यूसर को 12 घंटे नहीं दे सकता, तो अपनी फीस घटाना मेरी ज़िम्मेदारी है.”
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के इस फैसले की मांग पर बात करते हुए विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने कहा कि, “वो एक नई मां है और इसलिए दीपिका इस सुविधा की हकदार हैं. उन्हें घर और काम के बीच बैलेंस बनाने का पूरा हक है..” दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) को फिल्म ‘छपाक’ में साथ देखा गया था.
Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …
विक्रांत मैसी का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) जल्द ही फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ (Aankhon Ki Gustaakhiyan) में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 11 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के साथ एक्ट्रेस शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक