Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर से पिता और बेटी के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। ज एक पिता की ऐसी कहानी सामने आई है, जहां पर एक कलयुगी पिता ने पैसों की लालच में अपनी बेटी को बेच दिया। वह भी एक बार नहीं, चार बार अलग-अलग जगह पर।

बता दें कि रूह कंपा देने वाली घटना डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र की है। जहां पर पिता ने दलाल के माध्यम से अपनी बेटी को 4 बार अलग-अलग जगह बेच दिया। इसके बाद उसने बेटी के अपहरण की झूटी कहानी रच दी। बाद में जैसे ही पिता की काली करतूत का पता चला और पुलिस ने बेटी को बेचने वाले पिता और दलाल को गिरफ्तार कर लिया।
चौरासी थानाधिकारी राकेश कटारा के अनुसार 23 मई को एक रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई थी। जिसमें बताया गया कि 10 अप्रैल को उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी बाजार जाने का कहकर घर से निकली थी, मगर जब देर रात शाम तक वह घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए।
उसे कई जगह, रिश्तेदारी में ढूंढा, लेकिन पता नहीं लगा। 24 अप्रैल को बेटी ने व्हाट्सएप कॉल कर बताया कि उसे गुजरात में किसी अनजान जगह पर कमरे में बंद कर रखा है। उसके भगाने वाले का आधार कार्ड वह भेज रही है। आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने नाबालिग को बायड गुजरात से बरामद।
थानाधिकारी ने बताया कि पीड़िता के अनुसार उसे कोई भगाकर नहीं ले गया है। उसके पिता और दलाल ने मिलकर उसे गुजरात में 4 बार अलग अलग जगह पर बेच दिया था। जहा पर चारों व्यक्तियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी पिता और दलाल रतनलाल पुत्र लक्ष्मण पांडोर को डिटेल पूछताछ की।
पिता ने बेटी को संतरामपुर गुजरात, बायड गुजरात, पाटन गुजरात और मालपुर गुजरात में बेच दिया थ और सभी जगह से उसने मोटी रकम ली थी।
पढ़ें ये खबरें
- Devshayani Ekadashi 2025: नर्मदा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 25,000 महिलाओं ने किया नर्मदा स्नान, जानिए देवशयनी एकादशी का महत्व
- बारिश के बीच जालंधर में बिजली कटौती, देखें कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित
- पॉवर सेंटर : गज केसरी योग…एजेंट… गूढ़ ज्ञान… घुस आई आत्मा… डंडा… – आशीष तिवारी
- अखिलेश यादव से जान का खतरा! भाजयुमो महामंत्री ने दर्ज कराई एफआईआर, घर के बाहर समाजवादी झंडों वाली संदिग्ध गाड़ियां घूमने का लगाया आरोप
- Video से हुआ खुलासा: आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से बन रही थी मिलावटी शराब, पूछताछ में खुलासा हर महीने साहब को जाता था पैसा…