Vaibhav Suryavanshi: बिहार से आने वाले वैभव सूर्यवंशी ने इन दिनों भौकाल काट रखा है. वो इंग्लैंड में रनों की बारिश कर रहे हैं. इँग्लैंड के खिलाफ जारी यू वनडे सीरीज में वैभव ने वो कर दिखाया, जिसका सपना बड़े-बड़े क्रिकेटर देखते हैं.
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी…वो खिलाड़ी, जिसने महज 14 साल की उम्र में वो कमाल कर दिखाया, जिसका सपना बड़े-बड़े खिलाड़ी देखते हैं. आईपीएल 2025 में 35 बॉल पर शतक ठोकने के वाले वैभव इन दिनों इंग्लैंड में तूफान मचाए हुए हैं. आईपीएल से मिली पहचान के बाद वैभव और खतरनाक हो चुके हैं. इंग्लैंड में भारत की अंडर 19 टीम के लिए उन्होंने बल्ले से तबाही मचा रखी है. वैभव हर मैच में आते हैं और छक्कों की बारिश करके चले जाते हैं.
14 साल के वैभव के सामने जो भी बॉलर आता उसकी कुटाई तय समझिए, वैभव को फर्क नहीं पड़ता कि सामने कौन है, उनका काम क्रीज पर आना और रनों की बारिश करना है. वैभव फीयरलेस क्रिकेट खेल रहे हैं. उनके कहर के सामने इंग्लैंड की अंडर 19 टीम दब चुकी है. सीरीज के 5 में से 3 मै टीम इंडिया ने जीत लिए हैं. इंग्लैंड बामुश्किल सिर्फ एक मैच जीत पाई है. आखिरी मैच 7 जुलाई को होना है, जिसमें एक बार फिर वैभव बड़ी पारी खेल सकते हैं.
इस सीरीज का चौथा मुकाबले वैभव के लिए खास रहा. इस मैच में भारत ने 55 रनों से बड़ी जीत हासिल की. उसने वैभव और विहान के शतक के दम पर पहले 363 रन बनाए और फिर इंग्लैंड को 308 रनों पर रोक दिया. इस मुकाबले में14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 52 गेंद पर शतक लगा दिया. जिसमें 10 छक्के और 13 चौके थे. 78 गेंद पर 143 रन की पारी खेली. उन्होंने विहान मल्होत्रा के साथ दूसरे विकेट के लिए 219 रन की पार्टनरशिप भी की. विहान ने 129 रन बनाए.
इस मामले में बने नंबर 1 (Vaibhav Suryavanshi)
वैभव ने 52 बॉल पर सेंचुरी पूरी की. यह यूथ वनडे में सबसे कम गेंदों पर सेंचुरी का रिकॉर्ड है, जो पहले पाकिस्तान के कामरान गुलाम के नाम था. उन्होंने यूथ वनडे में 53 गेंद पर शतक लगाया था. अब वैभव सबसे आगे निकल चुके हैं. इस रिकॉर्ड का सपना बड़े-बड़े खिलाड़ी देखते हैं, लेकिन हर कोई इसे पूरा नहीं कर पाता. वैभव ने अपनी पारी में 10 छक्के लगाए. वो यूथ वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले प्लेयर भी बने हैं. उन्होंने अपना ही 9 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा है.
सीरीज के टॉप रन स्कोरर हैं Vaibhav Suryavanshi
वैभव सूर्यवंशी ने 4 मैच खेले हैं. वो सीरीज के टॉप रन स्कोर हैं. उन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में 80.50 की औसत से 322 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 198.76 का रहा है. वैभव ने 27 चौके और 27 छक्के लगाए हैं. वैभव ने इस सीरीज में अब तक 1 फिफ्टी और 1 शतक लगाया है. हर मैच में उन्होंने 40 प्लस रन किए हैं.
Vaibhav Suryavanshiवैभव के बाद किसने बनाए सबसे ज्यादा रन
वैभव के बाद सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विहाम मल्होत्रा हैं, जिनके नाम 4 मैचों में 60.50 की औसत से 242 रन दर्ज हैं. ये खिलाड़ी भी एक शतक लगा चुका है. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर थोमस रियू हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 1 शतक के साथ 231 रन किए हैं. उनका औसत 77.00 का है.
भारत अंडर 19 बनाम इंग्लैंड अंडर 19 यूथ वनडे सीरीज का हाल
- पहला मैच- भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की.
- दूसरा मैच- इंग्लैंड ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.
- तीसरा मैच- टीम इंडिया 4 विकेट से जीतने में सफल रही.
- चौथा मैच- भारत ने 55 रनों से बड़ी जीत हासिल की.
- पांचवा मैच- यह मुकाबला 7 जुलाई को होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें