पटना। राजधानी पटना के गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन शुरू हो गया है। पहली बार यह महाकुंभ पटना में हो रहा है, जिसे भारी संख्या में देशभर के संत-महात्मा, जगद्गुरु, महामंडलेश्वर और श्रद्धालु उपस्थित हैं। कार्यक्रम भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे इसकी अगुवाई करते हुए नजर आ रह हैं. सनातन महाकुंभ में धार्मिक प्रवचन, भजन-संध्या, संत समागम, हवन-पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार किया जाएगा।

भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

महाकुंभ में मुख्य आकर्षण बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस आयोजन में प्रवचन देंगे, समारोह की शुरुआत भगवान परशुराम जन्मोत्सव के समापन पर सुबह हनुमान चालीसा‑परशुराम चालीसा से हुई, इसके बाद दिनभर धार्मिक प्रवचन, भजन–संध्या, मंत्रोच्चार आदि कार्यक्रम चलेंगे।

राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान तथा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल द्वारा किया गया। साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पद्म विभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य समेत केंद्रीय मंत्री व अन्य गण्यमान्य उपस्थित हैं

सुरक्षा

महाकुंभ में –2500+ सुरक्षाकर्मी, आईटीबीपी/एंटी-टेरेरिस्ट टीम, ड्रोन व CCTV निगरानी, 377 स्थानों पर मजिस्ट्रेट, बॉम स्क्वॉड और QRT भी तैनात हैं। अनुमानित भीड़ 1 लाख से अधिक श्रद्धालु हैं।