Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार युवाओं की जान चली गई। यह हादसा बारां शहर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-27 (NH-27) पर गजनपुरा गांव के समीप हुआ, जहां सड़क पर बने गड्ढों से बचने की कोशिश में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पिकअप वाहन से टकरा गई।

कार के परखच्चे उड़ गए, मौके पर ही तीन की मौत
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक युवती को कोटा ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग उत्तर प्रदेश के लखनऊ और गोरखपुर के रहने वाले थे।
गड्ढों से बचने की कोशिश में हुआ हादसा
बारां के डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब कार सवार युवक-युवतियां लखनऊ से कोटा की ओर जा रहे थे। NH-27 पर गड्ढों से बचते समय वाहन असंतुलित हो गया और सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप से टकरा गया।
मृतकों की पहचान
हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है:
- अरीशका मिश्रा (24)– गोरखपुर निवासी
- सुनील मिश्रा (29)– गोरखपुर निवासी
- राहुल कुमार (24)– गोरखपुर निवासी
- नमन चतुर्वेदी (24)– कार चला रहे थे, लखनऊ निवासी
वहीं, जया शर्मा (24), लखनऊ निवासी, गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, जिन्हें पहले बारां जिला अस्पताल और फिर कोटा रेफर किया गया था, लेकिन कोटा पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव रखवाए मोर्चरी में, परिजनों को सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी शेखावत और कोतवाली थानाधिकारी योगेश चौहान घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मृतकों के शवों को बारां और कोटा की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने सभी मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- AAP सांसद संजय सिंह J&K में नजरबंद किए गए ; पार्टी के एकमात्र MLA की गिरफ़्तारी को लेकर करने वाले थे PC, फारूख अब्दुल्लाह मुलाकात करने पहुंचे
- स्कूटी मिलते ही खिले हजारों बच्चों के चेहरे, सीएम डॉ मोहन ने पीछे बैठकर लिया राइड का आनंद, जानें क्या दी सलाह ?
- थाना प्रभारी को बर्खास्त करो…मंत्री बेबी रानी मौर्य ने पुलिस महानिदेशक-प्रमुख सचिव गृह को लिखा पत्र, कहा- जनप्रतिनिधियों का सम्मान न करना…
- महंगी बिजली को लेकर कांग्रेस करेगी बड़ा प्रदर्शन : PCC चीफ बैज ने कहा – बिजली बिल बढ़ाकर महतारी वंदन के बदले जनता से 5 हजार रुपए वसूल रही सरकार
- खाद पर सियासतः नेता प्रतिपक्ष ने लगाया कालाबाजारी का आरोप, CM के स्कूटी वितरण पर तंज, उमंग बोले- किसानों को खाद भी बांट देते, CM ने दिखाया आईना