इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने में यूजर्स को समस्या आ रही है. खबर आ रही है कि इसपर मेंटेनेंस का काम चल रहा है. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें खबर

नई दिल्ली. रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग की आधिकारिक वेबसाइट के ठप्प होने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि वेबसाइट पर इस समय कुछ मेंटेनेंस की प्रक्रिया का काम चल रहा है जिस वजह से वेबसाइट पर फिलहाल के लिए टिकट बुकिंग में लोगों को समस्या आ रही है. यह समस्या गुरुवार सुबह से आ रही है इसे लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी शेयर की है.

प्रभावित यूजर्स के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. टिकट रद्द करवाने और टीडीआर फाइल करने के लिए यूजर्स सहायता के लिए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं- 0755-6610661, 0755-4090600, 0755-3934141 इसके अलावा [email protected] पर भी अपनी समस्या को लिख कर ईमेल किया जा सकता है.

बता दें कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर एसी कोच (2A, 3A, CC, 3E)की बुकिंग के लिए तत्काल टिकट विंडो 10 बजे खुलती है जबकि नॉन एसी कोच (SL, FC, 2S) की बुकिंग के लिए टिकट विंडो 11 बजे खुलती है.