परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश से बीते कुछ दिनों में सर्पदंश तो कभी पुताई घोटाले के मामले सामने आए हैं। जिसकी चर्चा पूरे देशभर में काफी हुई। इन घटनाओं के बाद भ्रष्टाचार का एक और मामला शिवपुरी से सामने आया है। जहां मेडिकल कॉलेज के डीन और अधीक्षक पर ‘आयुष्मान घोटाला’ करने का आरोप है। जिसके बाद लोकायुक्त ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

गलत तरीके से खाते में ट्रांसफर की रकम

दरअसल, रामनिवास शर्मा नाम के शख्स ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। उनका आरोप है कि शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर धर्मदास परमहंस और अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि ने आयुष्मान योजना में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि अपने अपने खातों में ट्रांसफर करा ली थी। उन्होंने कहा कि धर्मदास परमहंस उस दौरान विदिशा में थे। जब वह ट्रांसफर पर यहां आए तो उन्होंने गलत तरीके से 77 हजार 556 रुपए निकालकर अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। जब इसकी शिकायत की तो पैसों को सरकारी खाते में जमा करा दिया।

डीन ने आरोपों को बताया निराधार 

हालांकि मेडिकल कॉलेज डीन धर्मदास परमहंस ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि उनकी शिवपुरी मेडिकल कॉलेज मे पदस्थापना के दौरान त्रुटिवश यह राशि उनके खाते में आ गयी थी। जिसे उन्होंने तत्काल सुधार करा दिया था। इसका लिखित जवाब वह पहले भी दे चुके हैं। लोकायुक्त पुलिस ने उनसे कोई सम्पर्क नही किया और न ही उनसे कोई जवाब मांगा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H