बरेली. एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवती सोशल मीडिया वाले प्यार के चक्कर में फंसकर शादी की तैयारियों के बीच घर छोड़कर फरार हो गई. कुछ दिनों में उसकी शादी होने वाली थी. युवती घर से गहने और कैश लेकर भागी है. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस युवती और उसके प्रेमी की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘धरती का भगवान’ बना हैवान! शादी का झांसा देकर नर्स से डॉक्टर ने बुझाई हवस की प्यास, गर्भवती हुई तो…
बता दें कि पूरा मामला प्रेमनगर इलाके का है. जहां एक कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम पर युवती की दोस्ती एक युवक से हुई थी. दोनों के बीच घंटों बात होती थी. बातचीत धीरे से प्यार में बदल गई. इस बीच युवती की शादी तय हो गई. परिवार के लोग तैयारियों में जुट गए. मौका पाते ही युवती अपने आशिक के साथ फरार हो गई. इस दौरान वह अपने साथ कैश और गहने भी ले गई.
इसे भी पढ़ें- आयकर विभाग को हो क्या गया है! मुंशी, जूस दुकान वाले के बाद मजदूर की पत्नी को भेजा 1.4 करोड़ का नोटिस, जानिए इसके पीछे का पूरा खेल…
मामले की शिकायत करते हुए युवती की मां ने बताया कि 4 दिन बाद बेटी का शगुन होना है. उससे पहले उसका प्रेमी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है. इससे पहले भी युवक एक बार उसे भगा ले गया था. उस वक्त भी बेटी घर से लाखों रुपए और जेवरात लेकर भागी थी. पुलिस दोनों को जल्द से जल्द खोजने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक