हिमाचल प्रदेश इस समय प्राकृतक आपदा से जूझ रहा है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश, बादल फटने और बाढ़ ने तबाही जैसी स्थिति बना दी है। इस आपदा में सबसे ज्यादा नुकसान मंडी जिले में हुआ है। ऐसे में मंडी लोकसभा से भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत की गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए थे। आखिरकार रविवार को सांसद कंगना मंडी पहुंचीं और पीड़ितों से मुलाकात की। बाढ़ प्रभावित थुनाग पंचायत का दौरा करने के दौरान सांसद कंगना रनौत ने कहा कि अगर राज्य सरकार इसी तरह राहत काम करती रही, तो अगले 20 साल तक कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में सत्ता में नहीं आएगी।

उन्होंने कहा, “लोगों की हालत देखकर बहुत दुख हो रहा है। कई लोगों ने अपने परिवार वालों को खोया है, घर बह गए हैं, और कई लोग अभी भी लापता हैं। हम पीड़ित परिवारों को सिर्फ सांत्वना दे सकते हैं। अब राहत कार्य तेज करने का समय है।”

कंगना ने पत्रकारों से कहा, “राहत और पुनर्वास का काम राज्य सरकार का है। एक सांसद के तौर पर मैं केवल प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को स्थिति से अवगत करा सकती हूं और ज्यादा से ज्यादा मदद मांग सकती हूं। हम केंद्र और राज्य के बीच की कड़ी हैं, जो केंद्र से परियोजनाएं लाने और अपने क्षेत्र की समस्याएं उठाने का काम करते हैं।”

थुनाग में हुई सबसे ज्यादा तबाही

थुनाग पंचायत मंडी उन विभिन्न स्थानों में से एक है, जो मंगलवार को बादल फटने की घटना से प्रभावित हुए थे। बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन के कारण भारी तबाही हुई है, जिसके चलते 14 लोगों की मौत हो गई है और 31 लापता लोगों की तलाश जारी है।

आपदा में 150 से अधिक मकान, 106 पशुशालाएं, 31 वाहन, 14 पुल और कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कुल 164 मवेशी मारे गए हैं। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार, रविवार सुबह तक मंडी जिले में लगभग 200 सड़कों पर यातायात बंद कर दिया गया है जबकि 236 ट्रांसफार्मर और 278 आपूर्ति योजनाएं बाधित हुई हैं।

‘पीएम और गृह मंत्री को स्थिति से अवगत कराऊंगी’

कंगना रनौत ने कहा कि राहत और पुनर्वास का काम राज्य सरकार को करना है और एक सांसद के तौर पर मैं केवल प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को स्थिति से अवगत कराकर सहायता का अनुरोध कर सकती हूं। उन्होंने कहा कि हम राज्य और केंद्र सरकार के बीच कड़ी हैं, केंद्र से राज्य के लिए परियोजनाएं शुरू कराने और अपने निर्वाचन क्षेत्रों के मुद्दों व शिकायतों को केंद्र के समक्ष उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

बता दें कि, कंगना का यह दौरा कांग्रेस के उन आरोपों के जवाब में आया, जिसमें उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाए गए थे। इससे पहले, बीजेपी नेता और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा था, “हमें स्थानीय लोगों की चिंता है, हम उनके लिए जीते और मरते हैं। जो यहां नहीं हैं, उनके बारे में कुछ नहीं कह सकते।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m