छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा घोटाले मेंबड़ा खुलासा हुआ है। हज़ारों करोड़ के इस हाई-प्रोफाइल ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने जयपुर के आलिशान फेयरमाउंट होटल में छापेमारी कर मुख्य आरोपी सौरभ आहूजा को उसके शादी के मंडप से भागने पर मजबूर कर दिया। लेकिन बाद में जांच टीम ने आरोपी को दिल्ली धर दबोचा।

घरेलू विवाद में पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या : ग्रेनाइट मशीन से पहले सिर काटा, फिर गला घोंटकर मार डाला, थाने में किया सरेंडर

गुपचुप तरीके से कर रहा था शादी

प्रवर्तन निदेशालय रायपुर की टीम को जानकारी मिली कि महादेव सट्टा सिंडिकेट का बड़ा चेहरा सौरभ आहूजा जयपुर में गुपचुप तरीके से शादी कर रहा है। टीम ने जयपुर पहुंचकर फेयरमाउंट होटल में छापा मारा। मौके पर शादी का भव्य आयोजन होना देखा गया। शादी में बॉलीवुड कलाकारों और बड़ी हस्तियों को शिरकत करते देखा गया। इस दौरान माहौल पूरी तरह से शाही अंदाज में नजर आया।

मंडी पहुंचीं कंगना : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा करने के बाद कहा- 20 साल तक प्रदेश में सत्ता में नहीं आएगी कांग्रेस

भनक लगते आरोपी फरार

इसी दौरान आप सौरभ को ईडी कार्रवाई की भनक लग गई। जिसके बाद मौका पाते ही आरोपी सौरभ मंडप, दुल्हन और मेहमानों को छोड़कर फरार हो गया। लेकिन ईडी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दिल्ली में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

‘हमारी पैकिंग पूरी हो गई’, बंगला विवाद के बीच पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का आया जवाब

गिरफ्तारी और जब्ती

ईडी ने सौरभ आहूजा के साथ उसके सहयोगी प्रणवेंद्र और तीन अन्य लोगों को जयपुर से हिरासत में लिया है। सट्टा सिंडिकेट से जुड़े लोगों के मोबाइल फोन, लैपटॉप और डिजिटल उपकरण जब्त किया हैं। गिरफ्तार सभी लोगों को 4 जुलाई को रायपुर ईडी कार्यालय में पेश होने का समन जारी किया गया है। मामले में पूछताछ का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है।

दुनिया के सबसे महंगे फाइटर जेट की धक्का परेड… ब्रिटेन के F-35 लड़ाकू विमान को खींचकर हैंगर में ले जाने का वीडियो वायरल

समारोह की शाही कहानी

सूत्रों के अनुसार, सौरभ की शादी में फेयरमाउंट होटल के 120 कमरे बुक थे। हर कमरें का किराया 20,000 रुपए प्रति रात था। बुकिंग तीन दिनों तक जारी रही। आयोजन में भारतीय के साथ-साथ विदेशी व्यंजन परोसे गए।

शादी में भिलाई से लगभग 100 वीआईपी मेहमान पहुंचे थे…इसमें, राइस मिलर्स, सराफा व्यापारी, ऑयल डीलर और मेडिकल स्टोर संचालक शामिल हुए। हालांकि, पूछताछ के बाद सभी मेहमानों को छोड़ दिया गया।

‘सम्राट शी’ का अंत होने वाला है.. क्या सच हो रही है ट्रंप की भविष्यवाणी ? चीन के तानाशाह शी जिनपिंग दो हफ्ते से लापता, हालात पर भारत की भी टिकी है नजर

कई नामों का खुलासा संभव

ईडी की यह कार्रवाई मामले में अहम मोड़ साबित हो रही है। सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में कई और रसूखदार लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।ईडी अब उन कारोबारियों की जांच में जुटी है जो इस शादी में शामिल थे या इस सिंडिकेट से किसी भी रूप में जुड़े हैं।

क्या है महादेव सट्टा ऐप मामला?

महादेव ऐप अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क है, जिसके जरिए हजारों करोड़ का काला धन भारत और विदेशों में सर्कुलेट किया गया। नेटवर्क का संचालन दुबई से किया जाता है। इसके तार देश के कई बड़े शहरों से जुड़े हैं। सौरभ आहूजा को नेटवर्क का मुख्य लाइजनर माना जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m