Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली और राजनीतिक रसूखदारों के व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरपंच के बेटे शिवा गुर्जर ने रुदावल थाने के भीतर लाइसेंसी राइफल के साथ रील बनाई, और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। यही नहीं, एक दूसरे वीडियो में वह नोटों से भरा बैग भी दिखा रहा है।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और युवक को हिरासत में लिया गया। लेकिन सवाल अब भी कायम है आख़िर कोई आम आदमी थाने में हथियार के साथ इस तरह की ‘फिल्मबाज़ी’ करने की हिम्मत कैसे कर सकता है?
कौन है शिवा गुर्जर?
वीडियो में दिख रहा युवक शिवा गुर्जर (28), नगला तुला गांव का रहने वाला है। पेशे से ठेकेदार है और राजनीतिक परिवार से आता है। उसके पिता साहब सिंह, ग्राम पंचायत डुमरिया से सरपंच रह चुके हैं, जबकि मां पार्वती वर्तमान में भरतपुर जिला परिषद के वार्ड 9 से सदस्य हैं।
रुदावल थानाध्यक्ष बाल कृष्ण के मुताबिक, शिवा अप्रैल 2024 में थाने आया था, जब वह चुनाव के दौरान जमा की गई अपनी लाइसेंसी राइफल को लेने पहुंचा। राइफल लौटाने के बाद उसने थाना परिसर में ही स्टाइल में रील शूट की, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
नोटों से भरे बैग का वीडियो भी वायरल
एक अन्य वीडियो में शिवा पैसों की गड्डियों से भरे बैग के साथ नजर आता है। इस पर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि यह वीडियो 2022 का है, जब उसकी बहन की शादी थी। दावा किया गया कि बैंक से पैसे निकालकर लाए गए थे, और उसी दौरान वीडियो बना लिया गया।
पुलिस की कार्रवाई फॉर्मलिटी या चेतावनी?
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिवा गुर्जर को पाबंद करते हुए गिरफ्तार कर लिया। थाने में हथियार लहराने और रील बनाने को लेकर उसे आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत चेतावनी दी गई है।
हालांकि, युवक के पास हथियार और गाड़ी दोनों के लाइसेंस वैध पाए गए, लेकिन सवाल यह नहीं कि लाइसेंस था या नहीं सवाल यह है कि क्या कोई भी व्यक्ति थाने में राइफल के साथ शो-ऑफ कर सकता है?
पढ़ें ये खबरें
- Delhi Morning News Brief: दुर्गा प्रतिमा के बगल में मोदी की तस्वीर लगाने का आदेश’ AAP, महिला ने शोरूम की पहली मंजिल से नीचे गिरा दी 15 लाख रुपये की थार, सचिव स्तर समेत कुल 39 अधिकारियों का बदला विभाग, अभिषेक बच्चन ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा
- यहां मजाक चल रहा है ? सलाइन बोतल लिए दर-दर भटकता रहा मरीज, नर्स-डॉक्टर नदारद, अस्पताल प्रबंधन का गैरजिम्मेदाराना रवैया उजागर
- पुलिस की बड़ी लापरवाही : गर्लफ्रेंड के साथ थाने से फरार हुआ ड्रग्स तस्करी का आरोपी, कल ही पुलिस ने सात आरोपियों को किया था गिरफ्तार
- Charlie Kirk Murder Video: ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या, यूनिवर्सिटी प्रोग्राम में गर्दन पर गोली मारी, अमेरिका में चार दिन राष्ट्रीय शोक का ऐलान
- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले CPI का ऐलान, इस बार 24 सीटों पर उतरने की तैयारी, तेजस्वी को बताया महागठबंधन का चेहरा