Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली और राजनीतिक रसूखदारों के व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरपंच के बेटे शिवा गुर्जर ने रुदावल थाने के भीतर लाइसेंसी राइफल के साथ रील बनाई, और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। यही नहीं, एक दूसरे वीडियो में वह नोटों से भरा बैग भी दिखा रहा है।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और युवक को हिरासत में लिया गया। लेकिन सवाल अब भी कायम है आख़िर कोई आम आदमी थाने में हथियार के साथ इस तरह की ‘फिल्मबाज़ी’ करने की हिम्मत कैसे कर सकता है?
कौन है शिवा गुर्जर?
वीडियो में दिख रहा युवक शिवा गुर्जर (28), नगला तुला गांव का रहने वाला है। पेशे से ठेकेदार है और राजनीतिक परिवार से आता है। उसके पिता साहब सिंह, ग्राम पंचायत डुमरिया से सरपंच रह चुके हैं, जबकि मां पार्वती वर्तमान में भरतपुर जिला परिषद के वार्ड 9 से सदस्य हैं।
रुदावल थानाध्यक्ष बाल कृष्ण के मुताबिक, शिवा अप्रैल 2024 में थाने आया था, जब वह चुनाव के दौरान जमा की गई अपनी लाइसेंसी राइफल को लेने पहुंचा। राइफल लौटाने के बाद उसने थाना परिसर में ही स्टाइल में रील शूट की, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
नोटों से भरे बैग का वीडियो भी वायरल
एक अन्य वीडियो में शिवा पैसों की गड्डियों से भरे बैग के साथ नजर आता है। इस पर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि यह वीडियो 2022 का है, जब उसकी बहन की शादी थी। दावा किया गया कि बैंक से पैसे निकालकर लाए गए थे, और उसी दौरान वीडियो बना लिया गया।
पुलिस की कार्रवाई फॉर्मलिटी या चेतावनी?
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिवा गुर्जर को पाबंद करते हुए गिरफ्तार कर लिया। थाने में हथियार लहराने और रील बनाने को लेकर उसे आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत चेतावनी दी गई है।
हालांकि, युवक के पास हथियार और गाड़ी दोनों के लाइसेंस वैध पाए गए, लेकिन सवाल यह नहीं कि लाइसेंस था या नहीं सवाल यह है कि क्या कोई भी व्यक्ति थाने में राइफल के साथ शो-ऑफ कर सकता है?
पढ़ें ये खबरें
- Dhirendra Shastri On Bhagwa-E-Hind: धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कांग्रेस सांसद की प्रतिक्रिया, कहा- झूठे अध्यात्म का प्रचार कर रहे हैं
- ‘मातृभाषा में पढ़ाई जीवन के मूल्यों की नींव रखती है…’, अपने बचपन के स्कूल पहुंचे CJI गवई, मराठी में दिया भाषण
- दुपट्टा, पल्लू, जो मिला… आम महोत्सव में मची आम की लूट, स्टॉल्स पर टूट पड़ी भीड़, फल लूटने में लगे रहे लोग, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
- लापरवाही का Live video : पुल पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहा कोयले से भरा ट्रक, जेसीबी की मदद से ड्राइवर का रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर
- 913 करोड़ के ऑर्डर से भागा स्मॉलकैप शेयर: Huzoor Multi Project में 15% की उछाल, निवेशकों में खुशी की लहर