Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली और राजनीतिक रसूखदारों के व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरपंच के बेटे शिवा गुर्जर ने रुदावल थाने के भीतर लाइसेंसी राइफल के साथ रील बनाई, और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। यही नहीं, एक दूसरे वीडियो में वह नोटों से भरा बैग भी दिखा रहा है।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और युवक को हिरासत में लिया गया। लेकिन सवाल अब भी कायम है आख़िर कोई आम आदमी थाने में हथियार के साथ इस तरह की ‘फिल्मबाज़ी’ करने की हिम्मत कैसे कर सकता है?
कौन है शिवा गुर्जर?
वीडियो में दिख रहा युवक शिवा गुर्जर (28), नगला तुला गांव का रहने वाला है। पेशे से ठेकेदार है और राजनीतिक परिवार से आता है। उसके पिता साहब सिंह, ग्राम पंचायत डुमरिया से सरपंच रह चुके हैं, जबकि मां पार्वती वर्तमान में भरतपुर जिला परिषद के वार्ड 9 से सदस्य हैं।
रुदावल थानाध्यक्ष बाल कृष्ण के मुताबिक, शिवा अप्रैल 2024 में थाने आया था, जब वह चुनाव के दौरान जमा की गई अपनी लाइसेंसी राइफल को लेने पहुंचा। राइफल लौटाने के बाद उसने थाना परिसर में ही स्टाइल में रील शूट की, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
नोटों से भरे बैग का वीडियो भी वायरल
एक अन्य वीडियो में शिवा पैसों की गड्डियों से भरे बैग के साथ नजर आता है। इस पर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि यह वीडियो 2022 का है, जब उसकी बहन की शादी थी। दावा किया गया कि बैंक से पैसे निकालकर लाए गए थे, और उसी दौरान वीडियो बना लिया गया।
पुलिस की कार्रवाई फॉर्मलिटी या चेतावनी?
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिवा गुर्जर को पाबंद करते हुए गिरफ्तार कर लिया। थाने में हथियार लहराने और रील बनाने को लेकर उसे आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत चेतावनी दी गई है।
हालांकि, युवक के पास हथियार और गाड़ी दोनों के लाइसेंस वैध पाए गए, लेकिन सवाल यह नहीं कि लाइसेंस था या नहीं सवाल यह है कि क्या कोई भी व्यक्ति थाने में राइफल के साथ शो-ऑफ कर सकता है?
पढ़ें ये खबरें
- Phalodi Satta Bazar: अंता सीट पर क्या कहता है फलोदी का सट्टा बाजार, किसके सिर सजने जा रहा है ताज
- मान सरकार के ‘रंगला पंजाब’ की विकास की बयार पहुंची Aviation Sector तक
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शैलेन्द्र पटेल की PRSU में ‘प्रभारी कुलसचिव’ के पद पर हुई वापसी, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
- Bihar Top News 11 november 2025: दोनों चरणों की वोटिंग पूरी, एग्जिट पोल में महागठबंधन को झटका, शाम 6 बजे तक 68.44 प्रतिशत मतदान, नीतीश कुमार की फिर वापसी तय, चिराग का महागठबंधन पर तंज, प्रत्याशी ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, उम्मीदवार को ग्रामीणों ने खदेड़ा, रोहतास में मतदान का बहिष्कार, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- इस्लामाबाद धमाके के लिए पाकिस्तान ने तालिबान को ठहराया जिम्मेदार, बोला- हम युद्ध की स्थिति में
