Nishikant Dubey On Raj Thackeray: महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी (Hindi-Marathi) को लेकर जारी टकराव में BJP सांसद निशिकांत दुबे भी कूद गए हैं। मुंबई और पुणे में हिंदी भाषियों के साथ मारपीट मामले में निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को सीधी चुनौती दी है। उन्होंने हिंदी भाषी लोगों को मारने वालों से कहा अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है। अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो उर्दू भाषी लोगों को मार कर दिखाओ। निशिकांत दुबे की का यह बयान ऐसे समय में आया जब हिंदी के विरोध में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एकजुट हो गए हैं।

सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर! मॉर्फ्ड तस्वीर मामले में बेंगलुरु के बाद हैदराबाद में भी एफआईआर दर्ज, भड़की कांग्रेस ने कहा- चलो अब केस झेलो

झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने हिंदी बोलने वाले लोगों को मारने वालों को ओपन चैलेंज करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हिंदी भाषी लोगों को मुंबई में मारने वाले यदि हिम्मत है तो महाराष्ट्र में उर्दू भाषियों को मार कर दिखाओ। अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है? कौन कुत्ता कौन शेर खुद ही फैसला कर लो। अपनी इस बात को निशिकांत दुबे ने मराठी में भी पोस्ट किया है।

चीन-पाकिस्तान रोएगा ‘खून की आंसू’; भारत ने रूस के साथ Tu-160M बॉम्बर की डील की, पलक झपकते ही पाक-ड्रैगन के सैन्य ठिकाने मिट्टी में मिल जाएंगे, जानें इसकी खूबियां

बता दें कि इससे पहले भी निशिकांत दुबे ने महारा की भाषा को लेकर राजनीति का मुद्दा उठाया था और उसे कश्मीरी पंडितों की स्थिति से जोड़ते हुए एक्स पर लिखा था, “मुंबई में शिवसेना, मनसे के राज ठाकरे और एनसीपी के पवार साहब और कश्मीर में कश्मीरी हिंदुओं को भगाने वाले सलाउद्दीन और मौलाना मसूद अजहर और मुंबई में हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले दाऊद इब्राहिम इन सबमें क्या फर्क है? एक ने हिंदू न होने के कारण अत्याचार किया और दूसरे अब हिंदी बोलने के कारण अत्याचार कर रहे हैं?”

‘देश में बढ़ रही है गरीबी…,’ अपनी ही सरकार के दावों की नितिन गडकरी ने खोली पोल; बोले- कुछ लोगों के पास ही जमा हो रहा है पैसा

निशिकांत दुबे के अलावा भी इससे पहले भाजपा के दूसरे नेता भी हिंदी बोलने वालों पर हमला करने वालों को चुनौती दे चुके हैं। मंत्री नितेश राणे ने उर्दू बोलने वालों से हिंदी बुलवाने के लिए कहा था। यही नहीं उन्होंने ठाकरे ब्रदर्स पर हिंदू समाज को बांटने का भी आरोप लगाया था।

BRICS Summit: ‘ब्रिक्स’ ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, पीएम मोदी ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए लगाई लताड़, जानें प्रधानमंत्री के भाषण की प्रमुख बातें

एमएनएस कार्यकर्ताओं ने की थी मारपीट

दरअसल, पिछले दिनों मराठी नहीं बोलने पर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार की पिटाई कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है। शनिवार शाम को MNS कार्यकर्ताओं ने मीरा रोड पर बालाजी होटल के पास स्थित जोधपुर स्वीट्स के मालिक के साथ मारपीट की थी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एमएनएस कार्यकर्ता दुकानदार से मराठी में बोलने के लिए कहते सुनाई दे रहे हैं। हिंदी बोलने पर आपत्ति जता रहे हैं।

‘बेपटरी हो चुके हैं एलन…,’ मस्क के नई राजनीति पार्टी बनाने की घोषणा पर डोनाल्ड ट्रंप ने कसा तंज, बोले- तीसरी पार्टी शुरू करना हास्यास्पद

7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
इस घटना की शिकायत के बाद हमला में शामिल 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। MNS के एक पदाधिकारी ने इस झगड़े का बचाव करते हुए दुकानदार के ‘अहंकारी’ रवैये को दोषी ठहराया। उन्होंने दावा किया कि जब ये घटना हुई तो ये लोग राज्य सरकार द्वारा भाषा नीति प्रस्ताव को वापस लेने के जश्न के दौरान पानी खरीदने गए थे।

शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m