कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के मतदाता पुनरीक्षण का कार्य हो रहा है. राजद सहित तमाम विपक्षी पार्टियां इसका विरोध कर रही है. वहीं, राजद ने इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है. अब राजधानी की सड़क पर राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पोस्टर लगाकर इसका विरोध किया जा रहा है.
राजद ने लगाया पोस्टर
दरअसल, राजद कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा गया है कि आरएसएस के चुनावी सर्वे से यह स्पष्ट हो गया है कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और इसीलिए भाजपा के लोग अपने तोता चुनावी आयोग से धांधली करवा रहे हैं. इस पोस्टर में लालू यादव और तेजस्वी की तस्वीर लगी है. एक आम आदमी झोपडी से बाहर निकल रहा है और कह रहा है कि बाढ़ में घर डूब रहा है.
मतदाता पुनरीक्षण का किया विरोध
बाढ़ से घर को बचाए या मतदाता सूची से अपने नाम को बचाएं. उस आदमी को एक अधिकारी जाकर प्रमाण पत्र मांग रहा है और उसके बाद वह इस तरह का जवाब देते नजर आ रहा है. कुल मिलाकर देखें तो राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य का विरोध किया है और यह साफ-साफ कह दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण कार्य करना कहीं से भी उचित नहीं है.
ये भी पढ़े- Bihar News: कल्याण छात्रावास में पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, जानें पूरा मामला
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें