ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले को भारत ने 336 रन से जीत लिया है। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद बर्मिंघम में टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए 1-1 से बराबरी कर ली है। इस जीत के साथ टीम ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। कौन से हैं वो रिकॉर्ड्स, आइए विस्तार से जानते हैं।
भारतीय टीम ने तोड़ा इंग्लैंड का गुरूर
भारत के लिए यह बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत है क्योंकि इससे पहले टीम ने यहां पर कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता था। इस मैच से पहले 58 साल के दौरान भारतीय टीम ने बर्मिंघम में आठ मैच खेले थे, जिसमें सात में उसे हार का सामना करना पड़ा था, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था, लेकिन शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बर्मिंघम का तिलिस्म तोड़ा और एजबेस्टन में तिरंगा लहरा दिया।
एजबेस्टन में टेस्ट मुकाबला जीतने वाली बनी भारत पहली एशियाई टीम
इस जीत के साथ भारतीय टीम अब एजबेस्टन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम भी बन गई है। अभी तक एशिया की टीमों ने एजबेस्टन के मैदान पर कुल 19 मुकाबले खेले हैं, जिसमें भारतीय टीम ने जीत का खाता खोला है।
इंग्लैंड में रन के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत
इंग्लैंड की धरती पर रन के लिहाज से भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। पिछला रिकॉर्ड 279 रन से जीत का था। भारत ने 1986 में लीड्स में अंग्रेजों को इस अंतर से हराया था।
भारत की विदेश में सबसे बड़ी टेस्ट जीत
भारत की यह विदेश में रनों के लिहाज़ से टेस्ट में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में 318 रनों से मैच जीता था। वहीं, रनों के लिहाज़ से टेस्ट में ओवरऑल उसकी चौथी बड़ी जीत है।
- 336 रन – बनाम इंग्लैंड (एजबेस्टन, 2025)
- 318 रन – बनाम वेस्टइंडीज (नार्थ साउंड, 2019)
- 304 रन – बनाम श्रीलंका (गाले, 2017)
- 295 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया (पर्थ, 2024-25)
- 279 रन – बनाम इंग्लैंड (लीड्स, 1986)
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने दर्ज की 100वीं जीत
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम की पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यह 100वीं जीत है। अब तक इस मामले में 2 ही ऐसी टीमें हैं जो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टेस्ट में 100 से ज्यादा मुकाबले जीतने में कामयाब रही हैं। इसमें पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिन्होंने कुल 234 मैच जीते हैं, तो वहीं दूसरे नंबर इंग्लैंड है जो 216 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है।
भारतीय टीम ने पहली बार बनाए हजार रन
भारतीय टीम ने पहली बार हजार रन बनाए भारत ने पहली पारी में 587 और दूसरी पारी में 427 रन बना दिए। टीम इंडिया ने मुकाबले में 1014 रन बनाए। टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ जब भारत ने हजार रन का आंकड़ा पार किया। इससे पहले 2003 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 916 रन बनाए थे।
- 1014 रन – बनाम इंग्लैंड (बर्मिंघम, 2025)
- 916 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया (सिडनी, 2004)
- 910 रन – बनाम पाकिस्तान (बेंगलुरु, 2007)
मैच में क्या हुआ?
बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में मेज़बान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में कप्तान गिल की 269 रनों की ऐतिहासिक पारी के दम पर 587 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 407 रन पर आउट कर 180 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद भारत ने शुभमन गिल के शतक (161 रन) की मदद से दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की थी। इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा था।
इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान आकाश दीप की अगुवाई में गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को 271 रन पर ऑलआउट कर दिया और 336 रनों से जीत हासिल की। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H