रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस की ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा का आयोजन किया गया है। इस जनसभा के मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कार्यक्रम स्थल पहुंच चुके हैं। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने गाजे-बाजे और गजमाला के साथ उनका भव्य स्वागत किया।
बता दें कि यह सभा रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित की गई है, जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और आम जनता उमड़ी है। खड़गे ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर सभी का धन्यवाद भी किया।
देखें LIVE
कांग्रेसियों को करेंगे रिचार्ज
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज राजधानी में जनसभा के बाद संगठनात्मक बैठकों के जरिए प्रदेश के दिग्गजों और पदाधिकारियों के साथ भावी रणनीति तय करेंगे। जनसभा के दौरान प्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गजों को साथ लेकर एकजुटता का संदेश देने की कोशिश होगी। वहीं बैठक के जरिए ही दिशा-निर्देशों के साथ पदाधिकारियों को रिचार्ज किया जाएगा।
इधर सभा के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष से अलग-अलग प्रतिनिधिमंडलों की मुलाकात होगी। वे बस्तर में कथित फर्जी मुठभेड़ में मारे गए ग्रामीण आदिवासियों के पीड़ित परिजन भी कांग्रेस अध्यक्ष से मिलेंगे। कांग्रेस इन मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उछालने की तैयारी में है।
विस्तारित कार्यकारिणी में समीक्षा
प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन की पूरी गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे पदाधिकारियों के परफॉर्मेंस का भी ब्यौरा लेंगे। माना जा रहा है कि प्रदेश संगठन में होने वाली नियुक्तियों को लेकर भी वे कोई संकेत दे सकते हैं। यह पहली बार होगा जब राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश देंगे। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों को तय रणनीति के तहत अहम टास्क भी सौंपे जाएंगे। इसके अलावा पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष प्रदेश के दिग्गज नेताओं को एकजुटता के साथ राज्य सरकार के खिलाफ अभियान शुरू करने के सख्त निर्देश दे सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H