सरगुजा. मैनपाट में आयोजित तीन दिवसीय भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का आज पहला दिन रहा. शिविर का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. उनके साथ पहला और दूसरा सत्र संपन्न हुआ. भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कांग्रेस के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, खरगे और राहुल गांधी को भाजपा से सीखना चाहिए. राहुल गांधी तो शिष्टाचार भी नहीं सीख पा रहे हैं. भाजपा का काम दूसरों को सीखाना भी है.

शिविर को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा, बहुत ही उत्साहवर्धन वाला सत्र रहा. पार्टी के विचार और कार्यपद्धति पर प्रशिक्षण दिया गया. व्यवहार और शिष्टाचार पर जोर दिया गया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्‌डा ने दी पार्टी की रीति-नीति की शिक्षा : किरण देव

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रशिक्षण शिविर के पहले सत्र का उद्घाटन कर दरिमा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए. उन्होंने शिविर में सांसदों और विधायकों को पार्टी की रीति और नीति की शिक्षा दी. सभी विधायकों, सांसदों और मंत्रियों को “हमारा विचार और पंच प्रण” पर प्रशिक्षण दिया. जेपी नड्‌डा 2 घंटे तक प्रशिक्षण शिविर में रहे और पार्टी की कार्यपद्धति पर प्रशिक्षण दिया.