राहुल परमार, देवास। शहर के आनंद नारायण पार्क क्षेत्र में रहने वाले लापता विनोद वर्मा की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उनके परिजनों ने बीती रात 9 बजे सिविल लाइन थाना पुलिस में उनकी गुमशुदगी की सूचना दी थी। परिजन रातभर तलाश करते रहे, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला। आज सुबह उनकी लाश आनंद नारायण पार्क के पास एक कॉलोनी से लगे खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है।
लाश मिलने की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। लाश मिलने की खबर पर घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गए थे। विनोद वर्मा के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की गंभीरता से जांच की मांग की है। बताया जा रहा है कि मृतक की दो बेटियां हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें