DPL 2025 Auction: दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की तैयारी पूरी हो गई है. इस बार 2 नई टीमें मैदान में उतरने वाली हैं. मतलब कुल 8 टीमें इस लीग में जलवा दिखाएंगी. इन सभी ने मिलकर 6 जुलाई 2025 को खिलाड़ियों पर बोली लगाई और स्टार खिलाड़ियों को अपने पाल में शामिल किया. 6 जुलाई 2025 को हुई नीलामी में 10 खिलाड़ियों की खूब पैसा बरसा है. इस बार सबसे बड़ी बोली आईपीएल में चेन्नई सुपर सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले सिरमजीत पर लगी है.
सिमरजीत सिंह ने एमएस धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू किया था. आखिरी सीजन वो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नजर आए थे. इस खिलाड़ी को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 39 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है.
इन खिलाड़ियों पर भी बरसा पैसा
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले दिग्वेश राठी दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज टीम ने 38 लाख में अपने साथ जोड़ा था. नीतीश राणा तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने पश्चिमी दिल्ली लायंस ने 34 लाख में खरीदा. इस लिस्ट में सुयश शर्मा, इशांत शर्मा, नवदीप सैनी और ललित यादव जैसे स्टार भी शामिल हैं.
DPL 2025 की नीलामी के सबसे महंगे 10 खिलाड़ी
- सिमरजीत सिंह- ₹39 लाख (सेंट्रल दिल्ली किंग्स)
- दिग्वेश राठी- ₹38 लाख (साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़)
- नितीश राणा- ₹34 लाख (पश्चिमी दिल्ली लायंस)
- प्रिंस यादव- ₹33 लाख (नई दिल्ली टाइगर्स)
- सुयश शर्मा- ₹15 लाख (आउटर दिल्ली वॉरियर्स)
- यश ढुल- ₹15 लाख (सेंट्रल दिल्ली किंग्स)
- इशांत शर्मा- ₹13 लाख (पश्चिमी दिल्ली लायंस)
- ललित यादव- ₹10 लाख (पुरानी दिल्ली 6)
- नवदीप सैनी- ₹10 लाख (ईस्ट दिल्ली राइडर्स)
- कुलदीप यादव- ₹10 लाख (नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स)
दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में 2 नई टीमों की एंट्री
दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला सीजन सफल रहा था. पहले सीजन 6 टीमें खेली थीं. इस बार 2 नई टीमों की एंट्री हुई है. ‘आउटर दिल्ली’ को सविता पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 10.6 करोड़ रुपये, जबकि ‘नई दिल्ली’ को भीमा टॉलिंग एंड ट्रैफिक सोल्यूशंस ने 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा है. ये दोनों टीमें पहली बार लीग का हिस्सा बनेंगे.
कब से शुरू होगा DPL?
दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन कब से शुरू होगा, इसे लेकर कोई अपडेट नहीं है. फिलहाल नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जल्दी ही शेड्यूल जारी किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के सभी मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे. डीपीएल 2025 के लिए ऋषभ पंत समेत 8 खिलाड़ियों को उनकी टीम ने रिटेन किया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H