Voter Revision: बिहार में आगामी चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रक्रिया पूरे जोर-शोर से चल रही है। अब तक 2.88 करोड़ (36.47%) गणना फॉर्म जमा हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1.18 करोड़ फॉर्म जमा किया गया है। वहीं, 11.26% फॉर्म ECINET पर अपलोड हुआ है। जबकि 7.38 करोड़ से अधिक फॉर्म पहले ही सिस्टम में अपलोड हैं।

घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे BLO

मतदाता पुनरीक्षण के तहत 77,895 बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की तस्वीरें लेकर अपलोड कर रहे हैं, ताकि उन्हें स्वयं फोटो अपलोड करने की परेशानी न हो। मतदाता ईसीआई-वोटर ऐप या वेबसाइट (https://voters.eci.gov.in) पर भी अपना फॉर्म भर सकते हैं।

  • इस अभियान में 20,603 नए बीएलओ की नियुक्ति।
  • 4 लाख से अधिक वॉलंटियर्स की फील्ड में तैनाती।
  • 1.5 लाख से ज्यादा बीएलए (Booth Level Agents) की सक्रिय भागीदारी।
  • बुजुर्ग, दिव्यांग और कमजोर वर्गों तक पहुंचने के लिए विशेष व्यवस्था।

ECI पोर्टल पर फॉर्म अपलोड कर सकते हैं मतदाता

मतदाता ईसीआई पोर्टल (https://voters.eci.gov.in) और ईसीआई-नेट ऐप पर फॉर्म डाउनलोड और अपलोड कर सकते हैं। 1 अगस्त को जारी होने वाली प्रारंभिक मतदाता सूची में केवल उन्हीं नामों को शामिल किया जाएगा, जिनके गणना फॉर्म 25 जुलाई 2025 से पहले जमा हो चुके होंगे। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, SSR अभियान को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए हर स्तर पर निगरानी और भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

फेक न्यूज से सावधान रहने की अपील

CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा कि, यह अभियान पूरी पारदर्शिता, समयबद्धता और व्यापक भागीदारी के साथ चलाया जा रहा है, जिससे हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके। CEC ने फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने की भी अपील की।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बिहार में 17 राजनीतिक दलों की मान्यता पर संकट, निर्वाचन आयोग ने चेतावनी देते हुए जारी किया कारण बताओ नोटिस