Rajasthan News: राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में एक बार फिर जमीन धंसने की डरावनी घटना सामने आई है। नागाणा थाना क्षेत्र में मंगला वैल पेड-7 के पास अचानक ज़मीन फटने लगी, जिससे करीब 250 मीटर लंबी दरारें और कई गहरे गड्ढे बन गए। घटना के बाद से स्थानीय लोग डरे हुए हैं, और इलाका पूरी तरह सतर्कता में है।

क्या वजह रही इस जमीन धंसने की?
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, यह घटना तेल उत्पादन के दौरान निकलने वाले अपशिष्ट को जमीन में दबाने और ब्लास्टिंग गतिविधियों की वजह से हो सकती है। हालांकि, ये सिर्फ शुरुआती आशंका है।
वास्तविक कारण जानने के लिए केयर्न एनर्जी ने जोधपुर से जियोलॉजिकल सर्वेक्षण टीम को बुलाया है। टीम जल्द ही मौके पर जाकर मुआयना करेगी और यह पता लगाएगी कि आखिर ज़मीन के नीचे हो क्या रहा है।
पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर
नागाणा थानाधिकारी जमील खान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खतरनाक इलाकों को लाल झंडियों से चिन्हित किया ताकि लोग गलती से भी गड्ढों के पास न जाएं। जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है, और लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है।
गांव में दहशत का माहौल
आसपास के गांवों में रहने वाले लोग गंभीर रूप से चिंतित हैं। उनका कहना है कि पहले भी छोटे-मोटे कंपन और हल्की दरारें देखने को मिली थीं, लेकिन इस बार हालात कहीं ज्यादा खतरनाक हैं। लोगों को अब अपने घर और ज़मीन की सुरक्षा को लेकर डर सता रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- शुक्र और गुरु की युति बनाएगी गजलक्ष्मी राजयोग, इन राशियों की बदल जाएगी किस्मत…
- 4 लाख में लगी थी गोपाल खेमका के जान की बोली, DGP विनय कुमार ने खोल दिया पूरा राज, सामने आया असली मास्टरमाइंड का नाम
- अंतरिक्ष में दफन होने की इच्छा रह गई अधूरी : ‘मिशन पॉसिबल’ हुआ फेल, 166 लोगों की राख समेत कैप्सूल क्रैश होकर समंदर में गिरा
- Chaturmas 2025 : कब से शुरू हो रहा है चातुर्मास, आम लोगों को भी करना चाहिए इसका पालन …
- Breaking News: आसाराम की अंतरिम जमानत अवधि 12 अगस्त तक बढ़ी, कोर्ट ने दी राहत