योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है, यही वजह है कि वे अब दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया है। जहां कोर्ट से पेशी के बाद घर लौट रहे तीन लोगों पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इस दौरान उनके साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की गई। इतना ही नहीं बल्कि दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी किया गया है। मारपीट की घटना में दो लोगों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। 

READ MORE: बृहस्पति कुंड में जानलेवा स्टंट का मामला: युवाओं पर होगी कार्रवाई, ASP बोली- गैर जिम्मेदाराना कृत्य नहीं किया जाएगा बर्दाश्त  

जानकारी के मुताबिक मामला जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के भट्टपुरा  का है। जहां कोर्ट में पेशी के बाद ई-रिक्शा से घर लौट रहे तीन लोगों पर बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने हवाई फायरिंग भी की और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। इस हमले में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को कैलारस अस्पताल ले गई। दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया। कैलारस पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H