जालंधर : शाहकोट थाने के ऊपरी हिस्से में एक कमरे से 26 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी गुरभेज सिंह उर्फ भीजा की सड़ी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। गुरभेज सिंह पिंड बाझवा कलां (शाहकोट) का रहने वाला था और पिछले कुछ महीनों से थाने में चाय-पानी की सेवा का काम कर रहा था। पुलिस स्टाफ को भी तीन दिनों तक उसकी कोई जानकारी नहीं थी। देर रात थाने में अचानक बदबू फैलने पर पुलिसकर्मियों ने छत के कमरे में जाकर देखा, तो गुरभेज की लाश पड़ी मिली।
परिजनों के अनुसार, गुरभेज शुक्रवार को सामान्य रूप से थाने गया था लेकिन इसके बाद घर नहीं लौटा। परिवार ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। लाश तीन दिन पुरानी थी और बुरी तरह सड़ चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नकोदर के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

जहरीले कीड़े के काटने से मौत का शक
शाहकोट के SHO बलविंदर सिंह भुल्लर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वह जगह, जहां लाश मिली, पुलिसकर्मी शायद ही जाते हों। प्रारंभिक जांच में संदेह है कि गुरभेज की मौत किसी जहरीले कीड़े या अन्य चीज के काटने से हो सकती है। उन्होंने कहा, “गुरभेज एक अच्छा खिलाड़ी और गेंद बनाने वाला था। हम उसकी काफी मदद करते थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।” पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
- शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- एक ही टेंडर के माध्यम से हो पुस्तकों की छपाई और परिवहन
- प्रदेश में स्थापित होगा राज्य सहकारी महाविद्यालय, सहकारिता में शोध व अध्ययन को मिलेगा बढ़ावा- सीएम योगी
- Today’s Top News : रायपुर में ‘Nude Party’ का आयोजन, उल्टी-दस्त से बैगा आदिवासी पिता-बेटी की मौत, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला, युवक ने ब्लेड से काटा गला, गरियाबंद मुठभेड़ में 3 करोड़ से अधिक के 10 इनामी नक्सली ढेर, एक ही दिन 3 नवजात शिशुओं की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन ने चंबल नदी में की क्रूज की सवारी, गीत गुनगुनाते हुए लिया आनंद, प्रकृति की गोद में बिताया समय
- Congress Kisan Nyay Yatra: प्याज की माला बनी किसानों की आवाज, जिला अध्यक्ष का तरीका देख हर कोई हुआ हैरान