जालंधर : शाहकोट थाने के ऊपरी हिस्से में एक कमरे से 26 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी गुरभेज सिंह उर्फ भीजा की सड़ी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। गुरभेज सिंह पिंड बाझवा कलां (शाहकोट) का रहने वाला था और पिछले कुछ महीनों से थाने में चाय-पानी की सेवा का काम कर रहा था। पुलिस स्टाफ को भी तीन दिनों तक उसकी कोई जानकारी नहीं थी। देर रात थाने में अचानक बदबू फैलने पर पुलिसकर्मियों ने छत के कमरे में जाकर देखा, तो गुरभेज की लाश पड़ी मिली।
परिजनों के अनुसार, गुरभेज शुक्रवार को सामान्य रूप से थाने गया था लेकिन इसके बाद घर नहीं लौटा। परिवार ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। लाश तीन दिन पुरानी थी और बुरी तरह सड़ चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नकोदर के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

जहरीले कीड़े के काटने से मौत का शक
शाहकोट के SHO बलविंदर सिंह भुल्लर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वह जगह, जहां लाश मिली, पुलिसकर्मी शायद ही जाते हों। प्रारंभिक जांच में संदेह है कि गुरभेज की मौत किसी जहरीले कीड़े या अन्य चीज के काटने से हो सकती है। उन्होंने कहा, “गुरभेज एक अच्छा खिलाड़ी और गेंद बनाने वाला था। हम उसकी काफी मदद करते थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।” पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
- Bastar News Update: बदहाल धान खरीदी व्यवस्था पर फूटा किसानों का गुस्सा, निर्माण स्थल पर करंट से मजदूर की मौत, बीजापुर में 4 करोड़ का धान सड़ा, हायर सेकेंडरी स्कूल के अभाव में स्कूली बच्चे परेशान
- TMC को कलकत्ता HC से झटका लगने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट की ओर निगाहें टिकी, DGP पर सस्पेंड की तलवार लटकी?
- स्टारडम पर बोले Shahid Kapoor, कहा- मैं खुद को स्टार नहीं मानता…
- कम रिस्क में पक्का रिटर्न: Post Office की इस स्कीम से हर महीने मिलेगे 5,550 रुपये, जानिए पूरी डिटेल
- Honey Trap: फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर किया ब्लैकमेलिंग, 15 लाख की वसूली से परेशान निगम कर्मी ने की आत्महत्या, मोबाइल में मिले मैसेज और कॉल रिकॉर्ड

