आशुतोष तिवारी, रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल में 80 छात्राओं ने ईएनटी विभाग के चिकित्सक पर हरासमेंट के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि डॉक्टर उनसे गंदा व्यवहार करता है, इसलिए वह विभाग में काम नहीं करेंगीं. छात्राओं ने कोलकाता के आरजी कॉलेज में हुए कांड को देखते हुए ड्यूटी करना बंद भी कर दिया है.
स्टूडेंट्स के न पहुंचने से मरीजों के इलाज में समस्या
डॉक्टर की प्राचार्य से लिखित शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने भी छात्राओं की ड्यूटी वहां से हटा दी है. जिसकी पुष्टि डीन ने की है. इधर, स्टूडेंट्स के न पहुंचने से मरीजों के इलाज में समस्या आ रही है. शिकायत के बाद डीन ने जांच कमेटी गठित की है. जिसकी रिपोर्ट सात दिनों में सौंपी जाएगी.
सेकेंड ईयर की छात्राओं ने लगाया आरोप
माना जा रहा है कि जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद चिकित्सक की मुश्किलें बढ़ सकती है. संजय गांधी अस्पताल के चिकित्सक डॉ अशरफ पर इस बार शासकीय नर्सिंग कॉलेज की बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाकर हड़कंप मचा दिया है. इसकी लिखित शिकायत छात्राओं ने नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य से की थी.
डॉ अशरफ के खिलाफ जांच के आदेश
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए प्राचार्य ने इस संबंध में डीन श्याम शाह मेडिकल कॉलेज को पत्र लिखकर अवगत कराया. डीन डॉ सुनील अग्रवाल ने डॉ अशरफ के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. इस मामले की जांच महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियमन 2013 के तहत गठित आंतरिक परिवाद समिति की टीम करेगी.
नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष करेंगी जांच टीम लीड
इस टीम की पीठासीन अधिकारी नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शशि जैन हैं. वह अपनी टीम के साथ मामले की जांच करेंगी. जांच करने के बाद डीन को एक सप्ताह में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी. जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें