पश्चिम बंगाल के बदनाम मुर्शिदाबाद में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. जिले के भरतपुर थाने को एक और बड़ी सफलता मिली है. खुफिया सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने भरतपुर थाने के आलू ग्राम पंचायत के गोविंदपुर गांव में फर्जी आधार कार्ड बनाने के एक गुप्त ठिकाने पर छापेमारी की. पुलिस ने मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि, मुर्शिदाबाद वहीं जिला है जहां पिछले दिनों वक्फ संशोधन बिल भीषण दंगे हुए थे.

अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसा : जांच टीम ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंपी शुरुआती जांच रिपोर्ट, 241 यात्रियों की हुई थी दर्दनाक मौत

फर्जी आधार कार्ड बनाने बना रखा था पूरा सेटअप

पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने में इस्तेमाल किए गए उपकरण बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.जिनकी पहचान इनामुल शेख और नियात शेख के रूप में हुई हैं. नियात शेख का घर बरनिया थाने के बढुआ गांव में है. पता चला है कि नियात शेख हर रोज इमामुल शेख की दुकान पर जाकर फर्जी आधार कार्ड बनाता था.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, एक स्कैनर, दो प्रिंटर, एक लेमिनेशन मशीन, एक आईडी स्कैनर, तीन फिंगरप्रिंट स्कैनर मशीन और एक वेब कैमरा बरामद किया गया. साथ ही 13 फर्जी आधार कार्ड और सौ से अधिक पासपोर्ट साइज फोटो बरामद किए गए हैं. साथ ही 24,900 रुपये कैश भी मिला है.

चीन-पाकिस्तान पर कहर बरपाएगा इंडियन आर्मी का ‘माउंटेड गन सिस्टम’, गोला दागते ही जगह बदल देता है, Watch Video

पंचायत प्रधान का फर्जी स्टांप भी बरामद

इतना ही नहीं थंब इंप्रेशन स्टांप स्कैनर और पंचायत प्रधान का फर्जी स्टांप भी बरामद किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इसके पीछे एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है. अब दोनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी. इसके बाद उनसे पूछताछ कर विस्तार से जांच करेगी कि उन्होंने किस-किस इलाके में और कितने लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनाए हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m