Bihar News: बिहार के कटिहार जिले में इन दिनों एक शादी की चर्चा हर गली-मोहल्ले में हो रही है, और हो भी क्यों न! ये शादी किसी आम जोड़े की नहीं, बल्कि एक ऐसे प्रेमी युगल की है, जिनकी प्रेम कहानी सरहदों को पार कर हिंदुस्तानी संस्कृति में रंग गई। कटिहार के रहने वाले डॉक्टर अनुभव शाश्वत ने रूस की युवती अनस्तासिया से पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की, और वो भी मंदिर में सात फेरे लेकर।

कोविड के दौरान हुआ प्यार

डॉ. अनुभव की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं। 2017 में वह मेडिकल की पढ़ाई के लिए रूस गए थे। वहीं 2020 में, जब दुनिया कोरोना की मार झेल रही थी, अनुभव की जिंदगी में आई एक खास रौशनी— अनस्तासिया। अस्पताल के माहौल में शुरू हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। पांच साल के लंबे रिश्ते के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया।

आसान नहीं था यह सफर

लेकिन यह सफर इतना भी आसान नहीं था। अनुभव ने सबसे पहले अपने परिवार को इस रिश्ते के लिए मनाया। फिर उन्होंने अनस्तासिया को भारतीय जीवनशैली से परिचित कराने के लिए उन्हें भारत बुलाया। दिल्ली में रहते हुए अनुभव ने अनस्तासिया को यहां की संस्कृति, परंपराएं और रीति-रिवाजों से गहराई से अवगत कराया। अनस्तासिया ने भी पूरे मन से भारतीयता को अपनाया, और यही बात सबको बेहद पसंद आई।

परिवार की सहमति से मंदिर में की शादी

अंततः परिवार की सहमति के बाद, कटिहार के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में पूरे विधि-विधान से दोनों ने सात फेरे लिए। शादी में अनस्तासिया ने पारंपरिक परिधान और भारतीय तौर-तरीकों को पूरी सहजता से अपनाया। उनकी सादगी और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान ने न केवल ससुरालवालों, बल्कि मोहल्ले के सभी लोगों का दिल जीत लिया।

अनुभव के माता-पिता भी अपने बेटे की इस अंतरराष्ट्रीय प्रेम कहानी और अपनी विदेशी बहू पर गर्व महसूस कर रहे हैं। कटिहार की यह अनोखी शादी एक मिसाल बन गई है कि प्यार जब सच्चा हो, तो न भाषा दीवार बनती है, न देश की सीमाएं।

ये भी पढ़ें- इश्क में अंधी हुई दो बच्चों की मां! पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, पहले जमकर की पिटाई फिर दोनों की करा दी शादी