रायपुर- छत्तीसगढ़ में बीजेपी के भीतर मचे सियासी घमासान के बीच सरकार के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह से हुई गुफ्तगू चर्चाओं में है.
सूत्र बताते हैं कि ये चर्चा उस वक्त हुई जब केंद्रीय स्तर के नेताओं को एयरपोर्ट पर विदाई देने सत्ता-संगठन के तमाम आला नेता मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान ही बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा से अलग से चर्चा की है. करीब दस मिनट तक हुई इस चर्चा का ब्यौरा फिलहाल सामने नहीं आया है.
सूत्र इस बात की भी तस्दीक करते हैं कि एयरपोर्ट पर बृजमोहन अग्रवाल की ना केवल केंद्रीय मंत्री नड्डा से चर्चा हुई, बल्कि राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह भी रायशुमारी हुई है. बताते हैं कि बृजमोहन अग्रवाल ने सौदान सिंह से अलग से चर्चा करने की बात कहीं. इसके बाद दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक चर्चा होती रही. जिस वक्त ये चर्चा चल रही थी, उस वक्त एय़रपोर्ट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक समेत संगठन के तमाम आला नेताओं और मंत्रियों की मौजूदगी थी.
कयास लगाए जा रहे हैं कि करीब महीने भर से चल रहे जमीन विवाद के मामले में हुए तमाम घटनाक्रम को लेकर बृजमोहन अग्रवाल की नड्डा और सौदान सिंह से चर्चा की गई है. हालांकि इस मामले का पटाक्षेप करने की हिदायत आला नेताओं ने पहले ही दे दिया है. आला नेताओं के निर्देश के बाद ही जिस तेजी से प्रकरण सामने आया था, ठीक उसी तेजी से खत्म भी कर दिया गया.
बहरहाल तमाम नेताओं की भीड़ में एकांत में हुई चर्चा ने सबका ध्यान खींचा. संगठन के नेता ये सोचते नजर आए कि आखिर मंत्री की केंद्रीय स्तर के मंत्री-पदाधिकारी से क्या चर्चा हुई होगी.