Rajasthan News: झुंझुनूं जिले के बाघोली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 को जोड़ने वाली बाघोली-जहाज सड़क का एक बड़ा हिस्सा काटली नदी के तेज बहाव में बह गया। हाल ही में निर्माण पूरा हुई यह सड़क उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हो गई, जिससे करीब 30-35 फीट गहरा खड्डा नदी में बन गया है।

सड़क के बहने से पापड़ा और पंचलगी गांवों का मुख्य संपर्क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। ग्रामीणों ने की थी गुणवत्ता पर आपत्तिग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान उन्होंने घटिया सामग्री के इस्तेमाल और नदी क्षेत्र में नालों की कमी की शिकायत की थी, लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया।
उनका कहना है कि ठेकेदारों ने कागजों में गुणवत्ता दिखाई, जबकि वास्तव में निम्न कोटि का मटेरियल प्रयोग हुआ। सड़क के ध्वस्त होने के बाद काटली नदी किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई।
जांच और पुनर्निर्माण की मांगग्रामीणों का कहना है कि इस घटना ने सरकारी कार्यप्रणाली और निर्माण एजेंसियों की लापरवाही को उजागर किया है। उन्होंने मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और सड़क के पुनर्निर्माण में तकनीकी विशेषज्ञों की निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुट गए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- MP में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 की मौत: ट्रैक्टर ट्राली और लोडिंग में भिड़ंत में दर्जनों घायल, मकर संक्रांति मनाने जा रहे थे सभी
- Today’s Recipe: मटर की सैंडविच लगती है बहुत ही स्वादिष्ट, अब तक नहीं किया ट्राय तो जरूर बनाकर देखें, जानिए रेसिपी
- 26 टन गोमांस मिलने का मामला: 2 पूर्व मेयर ने स्लॉटर हाउस खुलने पर लगाई थी रोक, महापौर मालती राय ने दिखाई थी दिलचस्पी, निर्माण के लिए 2 बार बढ़ाया था समय
- पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कथित गलत नियुक्तियों पर हाईकोर्ट ने जारी किए सख्त निर्देश, याचिकाकर्ता डॉ. शिवकृपा मिश्रा को मिली राहत
- मांझे ने काट दी जीवन की डोर : घर लौटते समय डॉक्टर के गले में लगा मांझा, मौके पर मौत

