Rajasthan News: झुंझुनूं जिले के बाघोली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 को जोड़ने वाली बाघोली-जहाज सड़क का एक बड़ा हिस्सा काटली नदी के तेज बहाव में बह गया। हाल ही में निर्माण पूरा हुई यह सड़क उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हो गई, जिससे करीब 30-35 फीट गहरा खड्डा नदी में बन गया है।

सड़क के बहने से पापड़ा और पंचलगी गांवों का मुख्य संपर्क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। ग्रामीणों ने की थी गुणवत्ता पर आपत्तिग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान उन्होंने घटिया सामग्री के इस्तेमाल और नदी क्षेत्र में नालों की कमी की शिकायत की थी, लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया।
उनका कहना है कि ठेकेदारों ने कागजों में गुणवत्ता दिखाई, जबकि वास्तव में निम्न कोटि का मटेरियल प्रयोग हुआ। सड़क के ध्वस्त होने के बाद काटली नदी किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई।
जांच और पुनर्निर्माण की मांगग्रामीणों का कहना है कि इस घटना ने सरकारी कार्यप्रणाली और निर्माण एजेंसियों की लापरवाही को उजागर किया है। उन्होंने मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और सड़क के पुनर्निर्माण में तकनीकी विशेषज्ञों की निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुट गए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- भोपाल लव जिहाद केस: आरोपियों के मकान पर चलेगा बुलडोजर, फरहान, साद और साहिल के घर भेजा नोटिस
- उम्र कच्ची, कांड बड़ेः 6 साल की बच्ची के साथ 9 और 12 साल के किशोर ने किया रेप, हैरान कर देगी हैवानियत वारदात
- शिक्षा विभाग का कमीशनखोर क्लर्क सस्पेंड : मेडिकल बिल स्वीकृत करने के नाम पर मांगा था 10 प्रतिशत कमीशन, शिक्षक की शिकायत पर डीईओ ने की कार्रवाई
- Delhi Morning News Brief: PM मोदी के बयान पर अरविंद केजरीवाल का वार, दुर्गा प्रतिमा के बगल में मोदी की तस्वीर लगाने केआदेश’ AAP, बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, सचिव स्तर समेत कुल 39 अधिकारियों का बदला विभाग, अभिषेक बच्चन ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा
- यहां मजाक चल रहा है ? सलाइन बोतल लिए दर-दर भटकता रहा मरीज, नर्स-डॉक्टर नदारद, अस्पताल प्रबंधन का गैरजिम्मेदाराना रवैया उजागर