इमरान खान, खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मांस, मछली और अंडा की बिक्री पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है. गुरुपूर्णिमा पर्व के अवसर पर श्री दादाजी धुनीवाले का वार्षिक मेला 9 जुलाई से 11 जुलाई तक लग रहा हैं. ऐसे में तीन दिनों तक दुकानें बंद रहेगी. इस संबंध में नगर निगम की ओर से आदेश जारी किया गया है.

महापौर अमृता अमर यादव ने कहा, राजवीर ढाबे के घटनाक्रम की पुनरावृत्ति रोकने के लिए निर्णय लिया गया है. दरअसल, बीते दिनों दादाजी धूनीवाले के निशान लेकर आ रहे भक्तों को ढाबे पर सेव टमाटर में नॉनवेज परोस दिया गया था. इसके बाद अब धार्मिक भावनाएं आहत न हो और श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ न हो, इसके लिए आदेश जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें- मंदिर जा रहे भक्त को परोसा नॉनवेज! शाकाहारी खाने में हड्डी और मांस मिलने पर बवाल, हिंदू संगठन ने कहा- राजवीर नाम से ढाबा चला रहा था जावेद, फिर उठी ‘नेम प्लेट’ की मांग

गुरु पूर्णिमा पर्व पर दादाजी धूनीवाले के दरबार में तीन दिन महोत्सव मनाया जाता है. ऐसे में नगर निगम शांति और धार्मिक वातावरण बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया है. धार्मिक श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए निर्णय का सख्ती से पालन कराने की बात कही गई है.

इसे भी पढ़ें- गुरुपूर्णिमा पर बागेश्वर धाम न आएः बारिश और भीड़ को देखते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं से की अपील

बता दें कि पंधाना क्षेत्र से दादाजी धूनीवाले के निशान लेकर खंडवा आ रहे श्रद्धालु एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे. वहां उन्हें सेव टमाटर की सब्जी की जगह मटन परोस दिया गया था. इस घटना के बाद हिंदू जागरण मंच ने जमकर बवाल मचाया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H