असम की हिमंता बिस्वा सरमा सरकार लगातार अवैध बांग्लादेशियों को निशाना बना रही है. हालिया दिनों कई भारतीय शहरियों को बांग्लादेशी करार देते हुए ‘नो मैंस लैंड’ में पुशबैक कर दिया था. जिसकी भारत समेत दुनियाभर में आलोचना हो रही है. वहीं, अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (8 जुलाई) को असम की बीजेपी सरकार पर जुबानी बोला.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि हिमंता बिस्वा सरमा की सरकार पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के एक निवासी को घुसपैठिया बताकर उसे परेशान कर रही है. सीएम ममता ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं यह जानकर हैरान और बहुत परेशान हूं कि असम में विदेशी न्यायाधिकरण ने कूचबिहार के दिनहाटा के रहने वाले उत्तम कुमार ब्रजबासी को एनआरसी नोटिस जारी किया है. वे राजबंशी हैं और 50 साल से ज्यादा समय से यहां रह रहे हैं. वैध दस्तावेज पेश करने के बावजूद उन्हें ‘विदेशी या अवैध प्रवासी’ होने के संदेह में परेशान किया जा रहा है.”
‘पटक-पटककर मारेंगे’ वाले बयान पर MNS का आया जवाब, कहा – फैसला हम करेंगे, कोई दुबे, छुबे और पौबे…
बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह घटनाक्रम लोकतंत्र पर व्यवस्थित हमला है. उन्होंने कहा, “हालिया घटनाक्रम इस बात के सबूत हैं कि असम में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार बंगाल में एनआरसी लागू करने की कोशिश कर रही है.” उन्होंने कहा, “हाशिए पर पड़े समुदायों को डराने, उनके अधिकारों को छीनने और उन्हें निशाना बनाने की एक प्री प्लान कोशिश की जा रही है. यह असंवैधानिक अतिक्रमण जनविरोधी है और लोकतांत्रिक सुरक्षा उपायों को ध्वस्त करने और बंगाल के लोगों की पहचान मिटाने के बीजेपी के खतरनाक एजेंडे को उजागर करता है.”
अंतरिक्ष में दफन होने की इच्छा रह गई अधूरी : ‘मिशन पॉसिबल’ हुआ फेल, 166 लोगों की राख समेत कैप्सूल क्रैश होकर समंदर में गिरा
सांसद समीरुल इस्लाम ने उठाया था मुद्दा
ममता बनर्जी ने सभी गैर-बीजेपी दलों से ऐसे घटनाक्रमों पर एकजुट होने की अपील की है. सीएम ममता ने कहा कि यह नाजुक सूरते हाल सभी विपक्षी दलों के बीच बीजेपी की विभाजनकारी और दमनकारी मशीनरी के खिलाफ खड़े होने के लिए फौरन एकजुट होने की मांग करती है. उन्होंने कहा, “बंगाल चुपचाप नहीं बैठेगा क्योंकि भारत का संवैधानिक ताना-बाना बिखर रहा है.”
कूचबिहार जिले के दिनहाटा के रहने वाले एक शख्स का मामला सबसे पहले तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद समीरुल इस्लाम ने उठाया था. उन्होंने कहा था, “जो शख्स 1966 में वोटर लिस्ट में शामिल हुआ था, उसे एनआरसी (नागरिकता रजिस्टर) का नोटिस कैसे दिया जा सकता है?”
प्राइवेट कर्मचारियों को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा ! EPS पेंशन में जबरदस्त बढ़ोतरी, अब हर महीने मिलेंगे ₹8,500
‘बंगाल में NRC लागू करने की है मंशा’
पिछले महीने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भारत के चुनाव आयोग के जरिये जारी किए गए नए वोटर लिस्ट संशोधन दिशा निर्देशों पर सवाल उठाया था. उन्होंने आशंका जताई की ये नए दिशा निर्देश एनआरसी के लागू करने की दिशा में एक और कदम हो सकते है. उन्होंने यह भी दावा किया कि हालांकि ये नए दिशा निर्देश इस साल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जारी किए गए हैं, लेकिन इन नए दिशा निर्देशों का खास मकसद पश्चिम बंगाल है, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं.
सांसद Kangana Ranaut को नहीं आ रहा है राजनीति में मजा, कहा- ये मेरा बैकग्राउंड नहीं, मैंने कभी लोगों की सेवा करने का नहीं सोचा …
शुभेंदु अधिकारी ने दिया ममता को जवाब
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने भी पलटवार किया. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी को अब एहसास हो गया है कि बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए, जिनमें रोहिंग्या से ताल्लुक रखने वाले लोग भी शामिल हैं. वह लंबे समय से उनके समर्पित वोट बैंक रहे हैं, अब बाहर निकाल दिए जाएंगे.
क्या है पूरा मामला ?
विवाद तब शुरू हुआ जब किसान उत्तम कुमार ब्रजबासी ने मीडिया से कहा कि वह खुद को संदिग्ध अवैध प्रवासी घोषित करने वाला नोटिस पाकर स्तब्ध रह गया, जबकि उसने कभी कूचबिहार से बाहर कदम नहीं रखा. उसके अनुसार, वह पांच दशकों से इस क्षेत्र में रह रहा है और उसके पास वैध भारतीय पहचान दस्तावेज हैं. जवाब में, राज्य बीजेपी ने दस्तावेजों में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए टीएमसी सरकार को दोषी ठहराया. बीजेपी ने दावा किया कि बांग्लादेश से आए कई अवैध प्रवासियों ने बंगाल में जाली भारतीय पहचान पत्र हासिल किए हैं और उन्हें गलत तरीके से नागरिक के रूप में पेश किया जा रहा है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक