CDS Anil Chauhan On China, Pakistan and Bangladesh Nexus: सीडीएस अनिल चौहान ने भारत पर आने वाले एक बड़े खतरे को लेकर देश को आगाह किया है। मंगलवार को एक थिंक-टैंक कार्यक्रम में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कहा कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा आज बाहरी और भीतरी दोनों मोर्चों पर बड़े दबाव में है। उन्होंने चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के संभावित गठजोड़ को भारत की स्थिरता और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया। उनका साफ इशारा चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश का मिलकर भारत पर हमला करने की तरफ था।

‘भारत बंद’ आज: क्यों सड़कों पर उतरेंगे 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी? क्या खुला रहेगा और क्या होगा बंद? कहां कितना होगा असर? जानें हर सवाल का जवाब

जनरल चौहान ने कहा कि भारत जैसे विविधता भरे देश में सामाजिक और आंतरिक सुरक्षा को हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा, “हमारा देश बहुभाषी, बहुधार्मिक और बहुजातीय है, ऐसे में सामाजिक एकता को बनाए रखना बेहद जरूरी है। सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था में आंतरिक सुरक्षा को भी अहम स्थान मिलना चाहिए।

भारतीय नर्स निमिषा को यमन में दी जाएगी फांसी, 2017 से जेल में हैं बंद, ‘ब्लड मनी’ के जरिए बचाने की कोशिश जारी

उन्होंने कहा कि आज की वैश्विक स्थिति बेहद अस्थिर है, पूरी दुनिया पुराने व्यवस्था से नए वैश्विक संतुलन की ओर बढ़ रही है. इस परिवर्तन के बीच अमेरिका की भूमिका भी कई स्तरों पर जटिलता पैदा कर रही है। CDS ने ज़ोर देकर कहा कि एक मजबूत और लचीली अर्थव्यवस्था किसी भी देश की राष्ट्रीय शक्ति की बुनियाद होती है। उन्होंने कहा, “आर्थिक और व्यापारिक सुरक्षा भी राष्ट्रीय सुरक्षा का अहम हिस्सा है. स्थिर विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए मजबूत अर्थव्यवस्था जरूरी है।

Amazon, PayPal, VPN…ऑनलाइन हो रहे आतंकी, जानें भारत को दहलाने के लिए किस तरह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं?

चीन-पाकिस्तान और बांग्लादेश के रिश्तों पर क्या बोले सीडीएस चौहान

सीडीएस चौहान ने कहा, ”दक्षिण एशिया में सरकारों के बार-बार बदलने के साथ भू-राजनीतिक समीकरण और वैचारिक दृष्टिकोण भी बदल रहा है, जो कि एक और अहम चुनौती है। इसी तरह, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच निजी फायदे की वजह से नजदीकी बढ़ रही है, जो कि भारत की सुरक्षा और स्थिरता को लेकर खतरा बन सकती है।

चीन-पाकिस्तान पर कहर बरपाएगा इंडियन आर्मी का ‘माउंटेड गन सिस्टम’, गोला दागते ही जगह बदल देता है, Watch Video

पहली बार दो परमाणु संपन्न देशों में संघर्ष- CDS

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को एक थिंक टैंक को संबोधित करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 से 10 मई के बीच हुए सैन्य संघर्ष का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि शायद यह पहली बार हुआ है जब दो परमाणु हथियार से संपन्न देश सीधे तौर पर संघर्ष में शामिल हुए हैं।

‘मराठी’ पर महाराष्ट्र में महाजंगः कारोबारियों की रैली के खिलाफ सड़कों पर उतरे राज ठाकरे के कार्यकर्ता, पुलिस ने किया डिटेन, CM फडणवीस बोले- ‘ये लोग जान बूझकर…,’

सामाजिक और आंतरिक सुरक्षा की अहमियत

जनरल चौहान ने कहा कि भारत जैसे विविधता भरे देश में सामाजिक और आंतरिक सुरक्षा को हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा, “हमारा देश बहुभाषी, बहुधार्मिक और बहुजातीय है, ऐसे में सामाजिक एकता को बनाए रखना बेहद जरूरी है। सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था में आंतरिक सुरक्षा को भी अहम स्थान मिलना चाहिए। उन्होंने आगाह किया कि अगर भारत को आंतरिक रूप से कमजोर किया गया, तो बाहरी खतरे और ज्यादा असरदार हो जाएंगे।

Toll Tax में 50% की बड़ी राहत, ब्रिज और टनल वाले रूट पर टोल टैक्स लगेगा आधा, मोदी सरकार ने बदला फॉर्मूला

चीन-पाकिस्तान-बांग्लादेश गठजोड़ पर सतर्कता की जरूरत

जनरल चौहान ने कहा कि चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अगर किसी भी तरह का रणनीतिक सहयोग होता है, तो उसका सीधा असर भारत की सुरक्षा पर पड़ेगा। उन्होंने कहा, “इन तीनों देशों के साझा हित भारत के खिलाफ एक रणनीतिक चुनौती बन सकते हैं, खासकर तब जब बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिति अस्थिर है और वहां की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में शरण ले चुकी हैं।

‘डेढ़ शाना’ बन रहा था गैंगस्टर अबु सलेम; रिहाई के लिए लगा रहा था तिकड़म, बॉम्बे हाईकोर्ट ने निकाल दी सारी हेकड़ी, धरी की धरी रह गई होशियारी

आने वाली चुनौतियां और तैयारी

CDS ने आगे कहा कि अब युद्ध के तरीके बदल चुके हैं. युद्ध अब केवल सीमा पर नहीं, बल्कि साइबर हमले, इलेक्ट्रॉनिक हथियार, ड्रोन, मिसाइल और हाइपरसोनिक हथियारों के ज़रिए भी लड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “इन सभी मोर्चों पर अभी तक दुनिया के पास कोई पूर्ण रक्षा प्रणाली नहीं है, इसलिए भारत को अपनी तैयारी हर स्तर पर बढ़ानी होगी।

‘मैं नहीं सीखूंगा मराठी, क्‍या करना है बोल…,’ हिंदी-मराठी भाषा विवाद में कूदे दिग्‍गज इन्‍वेस्‍टर सुशील केडिया, राज ठाकरे को दिया ओपन चैलेंज

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m