विक्रम मिश्र, लखनऊ. केंद्रीय चुनाव आयोग ने बिहार राज्य में चुनाव से पहले वोटर लिस्ट स्क्रीनिंग करवाने का फैसले को अब हर राज्य में लागू करने का मन बना लिया है. बिहार में वोटर लिस्ट पर मचे घमासान को देखते हुए अब केंद्रीय चुनाव आयोग ने अब बिहार वोटर लिस्ट स्क्रीनिंग के दौरान आजमाए हुए अनुभव को सभी प्रदेशों में लागू करने का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें- यारों के साथ ‘मौत की ट्रिप’: मौज-मस्ती के लिए निकले थे 5 दोस्त, फिर हुआ कुछ ऐसा कि 2 की हो गई मौत, 3 पहुंच गए अस्पताल
बता दें कि 2026 में जिन राज्यों में चुनाव हैं, उनको पहले फेहरिस्त में रखा गया है. जिनमें असम, पश्चिम बंगाल, केरल, पुड्डुचेरी राज्य शामिल हैं. बिहार चुनाव के बाद इन राज्यो में वोटर लिस्ट स्क्रीनिंग होगी. केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, 2027 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव को लेकर भी वोटर लिस्ट स्क्रीनिंग इन राज्यों के साथ ही की जाएगी, जिसमें घर-घर चुनाव आयोग के लोग जाएंगे और वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को सुधारेंगे. इस वोटर लिस्ट स्क्रीनिंग में सबसे बड़ी बात ये है कि अब भारतीय ही भारत का मतदाता रहेगा.
इसे भी पढ़ें- ‘हवस’ की आग में रिश्ते की बलिः ससुर ने नोचा जिस्म, पति ने दोस्त के साथ अवैध संबंध बनाने का बनाया दबाव, हैरान कर देगी दरिंदगी की दास्तां
चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव पहले मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा की है. आयोग का ये कदम राज्य के मतदाता सूचि की त्रुटिरहित बनाना है. आपात्र नाम को हटाना है और सभी पात्र नागरिकों नाम शामिल करने की दिशा में उठाया गया है. बिहार में इस तरह का अंतिम गहन पुनरीक्षण वर्ष 2003 में किया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक