जयपुर. चूरू के रतनगढ़ के भानुदा गांव से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक फाइटर जेट क्रैश हो गया है. ये फाइटर जेट आर्मी का बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर अभिषेक सुरना घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है.

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वहां एक शव मिला है, जो संभवत पायलट का बताया जा रहा है, लेकिन शव मिलने को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. जहां ये फाइटर जेट क्रैश हुआ है वहां पूरा खेत नजर आ रहा है और फाइटर जेट का मलबा पूरे खेत में बिखरा हुआ हुआ है.

गांववालों ने बताया कि विमान क्रैश के तुरंत बाद खेतों में आग लग गई थी, जिसे ग्रामीणों ने अपनी ओर से बुझाने का प्रयास किया, घटना के विस्तृत कारणों की पुष्टि सेना द्वारा की जाएगी.

(खबर में अपडेट जारी है)