भोपाल। हमेशा अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने एक बार फिर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने बिना नाम लिए कलेक्टर-एसपी को चमड़ी काटकर भूसा भरने की चेतावनी दी है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

न्याय सत्याग्रह में फूल सिंह बरैया के बिगड़े बोल

दरअसल, कल मंगलवार को अशोकनगर में एमपी कांग्रेस ने न्याय सत्याग्रह का आयोजन किया था। इस अवसर पर कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा, “पप्पू अहिरवार की हत्या कर दी गई थी लेकिन न्याय की ओर कदम नहीं उठाया जा रहा है। इसके पहले मार्च महीने में SC जाति के सोवराम चौधरी की चंदेरी स्थित दुकान में आग लगा दी गई। मैंने एसपी- थानेदार से कहा कि उसकी एफआईआर कीजिए। उन्होंने कहा इसकी जांच करेंगे। बीजेपी समर्थक एफआईआर कराए और हम कहे कि यह झूठ बोल रहा है तो एसपी-कलेक्टर कहते हैं कि फरियादी के बयान पर एफआईआर करेंगे। “

MLA का आरोप- गजराज लोधी के साक्ष्य मिटा दिए

उन्होंने आगे कहा कि “अगर कोई कलेक्टर-एसपी पिछड़े वर्ग का होता तो जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर होती क्या? बाबा साहेब आंबेडकर ने संविधान में लिखा है कि जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी भागेदारी। हम पिछड़ गए और बहकावे में आते हैं। आज भाजपा ने कलेक्टर-एसपी को आवेदन दिया और गजराज सिंह लोधी के साक्ष्य मिटा दिए हैं। अब वही गजराज सिंह मना करने लगे हैं। सबूत मिटाने पर धारा लगती है। क्या कलेक्टर-एसपी जेल जाने को तैयार हैं? अगर उस पर कांग्रेस HC और सुप्रीम कोर्ट गई और जांच हुई तो उन्हें जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता। कलेक्टर-एसपी को अपना तेवर बदलना पड़ेगा।” 

बरैया ने कहा- चमड़ी काटकर भूसा न भर दे तो मेरा नाम बदल देना

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, “अब कलेक्टर-एसपी संविधान खत्म करना चाहते हैं। इसका बदला लेना है तो पंजे के निशान पर बटन दबा दो। जिस दिन कांग्रेस की सरकार बना दी। जीतू पटवारी तो बाद की बात है, फूल सिंह बरैया उनकी चमड़ी काटकर भूसा न भर दे तो मेरा नाम बदल देना।

यह भी पढ़ें: कथित मल खिलाने के मामले में जीतू पटवारी पर FIR,  युवक बोला- PCC चीफ ने बाइक और आर्थिक मदद का वादा कर दिलवाया था झूठा बयान

रामेश्वर शर्मा बोले- गीदड़ थपकी तो चमड़ी उतरने का एहसास हो जाएगा 

फूल सिंह बरैया के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को खेद व्यक्त कर जीतू पटवारी को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बने कानून को पढ़ें। राहुल गांधी संविधान की कॉपी दुनिया को दिखा रहे हैं। कम से कम अपने विधायकों को पढ़ाएं।उसमें ही नहीं लिखा की चमड़ी में भूसा भर देंगे। सरकार लोकतांत्रिक तरीके से सरकार चलाती है। यह गीदड़ थपकी देने की कोशिश ना करो नहीं तो एहसास हो जाएगा कि चमड़ी कैसे उतर जाती है। 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल: कहा- ‘जो मर्द थे वो जंग में आए और जो हिजड़े थे वो संघ में गए’, Video वायरल

संघ के हिजड़े वाले कांग्रेस MLA के बयान पर भी साधा निशाना

रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के हिजड़े वाले बयान पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों को लोकतंत्र में अपनी भाषा का ध्यान रखना चाहिए। सोनिया गांधी से कहना चाहता हूं कि आप अबोध बालकों को सुधारो। यह हिजड़ा होने का प्रमाण पत्र कैसे जारी कर दिया, कैसे मेडिकल परीक्षण कर दिया ? लोकतंत्र में इस तरह की कोई भाषा का स्थान नहीं है। ऐसा ही करते रहोगे जो बची खुची कांग्रेस है, वह दफन हो जाएगी। आम जनता के बीच बोलने में किन शब्दों का चयन होता है यह सीखना चाहिए। कांग्रेस विधायक का इशारा उन नेताओं कि तरफ तो नहीं था, जो उस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। कमलनाथ अजय सिंह अरुण यादव से बड़े नेता नहीं पहुंचे तो विधायक गुर्जर का इशारा किस तरफ था?”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H