मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को अयोध्या में पीपल, बरगद और नीम का पौध लगाया. ‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधरोपण अभियान के तहत उन्होंने पौधरोपण कर इसकी शुरुआत की साथ ही पौधे के साथ सेल्फी भी ली. इतना ही नहीं सीएम ने आज यूपी में 37 करोड़ पौधे लगाकर रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य भी लोगों के सामने रखा.

सीएम योगी ने लोगों से अपील की कि पौधा लगाकर वर्तमान को संवारें और भविष्य को बचाएं. एक-एक पेड़ हम सबके लिए जीवनदायिनी बनेगा. पौधे नहीं होंगे तो कार्बन उत्सर्जन बढ़ेगा. इससे प्रदूषण बढ़ेगा. फिर सांस के रोगी होंगे, फेफड़े खराब होंगे और अकाल मृत्यु होगी. अकाल मृत्यु से बचने के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाएं.

इसे भी पढ़ें : ‘एक पेड़ मां के नाम’: CM योगी ने रोपे बरगद, नीम और पीपल के पौधे, कहा- धरती मां और जन्मदायिनी मां के लिए समर्पित है ये महाअभियान

सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज ‘एक पेड़ माँ के नाम-2.0’ अभियान के अंतर्गत जनपद आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में सहभाग कर पौधरोपण किया. प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप ‘नया उत्तर प्रदेश’ पर्यावरण संरक्षण और वन आच्छादन को आगे बढ़ाने में सफल हुआ है. इस विराट अभियान का हिस्सा बनने के लिए आजमगढ़ वासियों का हृदय से अभिनंदन एवं प्रदेश वासियों को बधाई.