जालंधर। जालंधर में यातायात व्यवस्था को चुस्त करने के लिए हाई टेक नाके लगाए गए हैं। इस दौरान तमाम नाकों की चेकिंग हुई है। पुलिस ने 16 सीनियर अधिकारियों की सीधी निगरानी में कुल 378 पुलिस कर्मियों को इन नाकों पर तैनात किया। यह कार्यवाही ऐसी थी कि देखने वाले चकित रह गए। बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी खुद शामिल हुए, जिससे कार्रवाई को व्यवस्थित ढंग से किया जा सके।
जानकारी के मुताबिक, बरनाला पुलिस ने यहां नाके लगाकर स्पेशल जांच अभियान चलाया। जानकारी के अनुसार, एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि पुलिस ने बरनाला जिले में 11 जगहों पर नाके लगाए। इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों ने नाकों पर वाहनों की कड़ी जांच की। इस नाके के दौरान 200 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मौजूद थे। इस नाके के दौरान दोपहिया वाहनों, काली फिल्म वाले वाहनों, मुंह ढककर गुजरने वाले वाहनों और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों की जांच की गई।

यहां हुई चेकिंग
आपको बता दें कि भगवान वाल्मीक चौक, बस स्टैंड धनौला, आई.टी. चौक, तपा, महलकलां, टल्लेवाल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक गाड़ी बरामद की है जिस पर चोरों ने नकली नंबर प्लेट लगा रखी थी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने जिले में 120 कैमरे लगाए हैं, जिनकी मदद से शरारती तत्वों पर लगाम लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि बरनाला कंट्रोल सेंटर को स्मार्ट कमांड इन कंट्रोल बनाया जाएगा। इसके लिए डीजीपी ने एक करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है।
- T20 World Cup 2026: बांग्लादेश से तनाव के बीच सामने आया बड़ा अपडेट, BCCI अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे ICC चेयरमैन जय शाह
- हम तीन अकेली महिलाएं… पिछले कई महीनों से… राजा भइया की पत्नी भानवी सिंह के घर पर हमला, अनजान शख्स ने कार और गेट पर लगाई आग
- धरती में हुई हलचल, गाय को पहले ही हुआ आभास तो किया कुछ ऐसा कि हर कोई रह गया दंग, चंद सेकंड बाद जमीन फाड़कर आया सैलाब, Video Viral
- कम हो रही शासन और जनता के बीच की दूरी, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत लोगों के बीच पहुंच रही धामी सरकार
- Rajasthan News: राजस्थान में 9 हजार कॉन्स्टेबलों को मिले नियुक्ति पत्र, अमित शाह बोले- कानून व्यवस्था को मिलेगी नई ताकत

