गोरखपुर. कोऑपरेटिव फेडरेशन लखनऊ के डिप्टी चेयरमैन और योगी सरकार में (दर्जा प्राप्त मंत्री) रमाशंकर जायसवाल ने बेटे-बहू पर प्रताड़ना और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मंत्री की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- शक्तिवर्धक दवाइयां, विदेशी तेल, सीक्रेट रूम और… कोठी के अंदर का काला सच आया सामने, जानिए छांगुर बाबा के आशियाने से क्या मिला?
बता दें कि मंत्री रमाशंकर जायसवाल ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बेटा रोहित जायसवाल की गलत संगत है और वह शराब का आदी है. आए दिन नशे में धुत्त होकर गाली-गलौज कर मारपीट करता है. जिसमें उसका साथ बहू वर्धा त्रिपाठी (रोहित की बीवी) भी देती है. घर का माहौल बिगड़ता देख दोनों को अलग रहने कहा तो मारपीट की. जिनसे जैसे-तैसे बच पाया.
इसे भी पढ़ें- ‘हवस’ की आग में रिश्ते की बलिः ससुर ने नोचा जिस्म, पति ने दोस्त के साथ अवैध संबंध बनाने का बनाया दबाव, हैरान कर देगी दरिंदगी की दास्तां
इतना ही मंत्री रमाशंकर जायसवाल ने ये भी बताया कि बेटा रोहित ने धमकी दी है कि घर छोड़ने का दबाव बनाया तो जान से मार देगा. इस दौरान बहू ने भी झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपों के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक