Bihar Police: खाकी की गरिमा और अनुशासन पहले…इसी सोच के तहत बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक सख्त आदेश जारी करते हुए महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान आभूषण और शृंगार से दूर रहने का निर्देश दिया है। इस आदेश के तहत महिला सिपाही, दारोगा, इंस्पेक्टर सहित सभी महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के समय झुमके, नथिया, चूड़ियां और अन्य शृंगार सामग्री पहनने से मना किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर विधि-सम्मत कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
यह निर्देश बीते सोमवार, 07 जुलाई 2025 को पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किया गया। विधि-व्यवस्था के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ने सभी रेंज आईजी, एसएसपी और एसपी को पत्र भेजकर इस नियम का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।
आदेश में क्या है खास?
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट लिखा गया है, “यह देखा जा रहा है कि कई महिला पुलिस पदाधिकारी और कर्मी ड्यूटी के दौरान बड़े आकार के आभूषण जैसे झुमके, नथिया, चूड़ियां और अन्य शृंगार सामग्री का उपयोग करती हैं। यह पुलिस बल की मर्यादा और अनुशासन के खिलाफ है।” पत्र में यह भी जोड़ा गया है कि ऐसी गतिविधियां पुलिस की छवि और अनुशासन को प्रभावित करती हैं, जिसके चलते इस पर तत्काल रोक लगाई जा रही है।
डीजीपी ने जताई थी गंभीर चिंता
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने हाल ही में एक समीक्षा बैठक में इस मुद्दे पर गंभीर चिंता जताई थी। उन्होंने सख्त कदम उठाने की बात कही थी, जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया। डीजीपी के निर्देश पर विधि-व्यवस्था एडीजी ने सभी जिला और रेंज अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी इस नियम का पालन करें।
जिलों में भी सख्ती के निर्देश
पुलिस मुख्यालय के इस फरमान के बाद सभी जिला अधिकारियों ने अपने स्तर पर इस आदेश को लागू करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई महिला पुलिसकर्मी इस आदेश की अवहेलना करती है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस आदेश का उद्देश्य पुलिस बल में एकरूपता और अनुशासन को बनाए रखना है। इस नए नियम से बिहार पुलिस में कार्यरत हजारों महिला कर्मियों के ड्यूटी के दौरान पहनावे में बदलाव देखने को मिलेगा।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें