CM Yogi Gorakhpur Visit : सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर पहुंचे हुए है। सीएम ने बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद लिया और महंत अवैद्यनाथ जी की समाधि पर पूजा अर्चना की। सीएम योगी चिलुआताल क्षेत्र के पवित्र धारा वन के लिए रवाना हो गए है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी यहां पौधरोपण अभियान की शुरुआत करेंगे। एक पेड़ मां के नाम थीम पर 54.20 लाख पौधे लगाए जाएंगेय। 27 विभाग मिलकर 54.20 लाख पौधे रोपित करेंगे। इस दौरान उनके साथ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहेंगे।

आजमगढ़ में किया पौधरोपण

गोरखपुर से पहले सीएम योगी ने आजमगढ़ में पौधा रोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज ‘एक पेड़ माँ के नाम-2.0’ अभियान के अंतर्गत जनपद आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में सहभाग कर पौधरोपण किया। प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप ‘नया उत्तर प्रदेश’ पर्यावरण संरक्षण और वन आच्छादन को आगे बढ़ाने में सफल हुआ है। इस विराट अभियान का हिस्सा बनने के लिए आजमगढ़ वासियों का हृदय से अभिनंदन एवं प्रदेश वासियों को बधाई।

READ MORE : माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या: – सीएम योगी ने बताया अकाल मृत्यु से बचने का तरीका, यूपी वासियों से की ये अपील

पीएम मोदी के विजन की तारीफ

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण के विजन की सराहना की और कहा कि उनके नेतृत्व में शुरू हुए इस अभियान ने उत्तर प्रदेश को हरित भविष्य की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने चूल्हा हटाकर गैस सिलेंडर, एलईडी लाइट्स और सिंगल-यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध जैसे कदमों को धरती माता की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया। सीएम योगी ने कहा कि पिछले साल पीएम मोदी द्वारा श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस साल अयोध्या में पौधरोपण अभियान का शुभारंभ विशेष महत्व रखता है।