चंपावत. कैलाश मानसरोवर यात्रा (Kailash Mansarovar Yatra) पर जाने के लिए जत्थों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. मानसरोवर यात्रियों के पहले जत्थे को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने टनकपुर पहुंचकर अगले पड़ाव के लिए रवाना किया था. वहीं बुधवार को मानसरोवर यात्रा के 48 सदस्यीय दूसरे जत्थे को भोलेनाथ के जयकारों के साथ रवाना किया गया.

कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का 48 सदस्यीय दूसरा जत्था 8 जुलाई की शाम को टनकपुर पहुंच गया था. जिसे 9 जुलाई को कुमाऊं मंडल विकास निगम के अतिथि गृह से सीएम कैंप कार्यालय चंपावत के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, सीएम प्रतिनिधि दीपक रजवार, टीआरसी मैनेजर मनोज कुमार और पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी ने हरी झंडी दिखा अगले पड़ाव के लिए रवाना किया.

इसे भी पढ़ें : ‘कांवड़ यात्रा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है…’ सीएम धामी का अधिकारियों को सख्त निर्देश, व्यवस्थाओं पर है पैनी नजर

बता दें कि बीते शुक्रवार को पर्यटन आवास गृह टनकपुर में श्रद्धालुओं के प्रथम दल का भव्य स्वागत पारंपरिक रीति-रिवाजों और सांस्कृतिक उत्साह के साथ किया गया था. “बम-बम भोले” के जयघोष और ढोल-दमऊ की गूंज के साथ यात्रियों का स्वागत छोलिया नृत्य, आरती, तिलक, पुष्पवर्षा और फूलमालाओं के साथ आत्मीय भाव से किया गया. इस प्रथम दल में कुल 45 यात्री शामिल हैं, जिसमें 32 पुरुष और 13 महिलाएं, देश के विभिन्न राज्यों से आए हैं.