सिमुलिया : बालासोर जिले के सिमुलिया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर जमुझाड़ी के पास एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पश्चिम बंगाल के विधायक गौतम चौधरी अपने परिवार के साथ भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पुरी आए थे। वे आज दोपहर कोलकाता लौट रहे थे। उसी वक्त सिमुलिया थाना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 के ढाबा के पास दो स्कूटी सवारों के ऊपर गाड़ी से टक्कर मार दिए।
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के विधायक गौतम चौधरी अपने परिवार के साथ भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पुरी आए थे। वे आज दोपहर कोलकाता लौट रहे थे। इसी दौरान बिनायकपुर पंचायत के साजनपुर निवासी राधाकांत नायक और उनके दोस्त सिमुलिया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर ढाबा के पास स्कूटी से सड़क पार कर रहे थे। विधायक के वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे में राधाकांत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विधायक के वाहन को जब्त कर चालक को थाने में हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी।
- ‘पहले की योजनाएं गांधी- नेहरू सरनेम के इर्द गिर्द घूमती थी’: प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री सिलावट ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए जी राम जी के बताए फायदे
- भारत ने जर्मनी से की 8 अरब डॉलर की डील, 6 साइलेंट किलर पनडुब्बियों का भी होगा निर्माण : पीएम मोदी बोले – भारत-जर्मनी करीबी सहयोगी, भारत में 2000 से ज्यादा जर्मन कंपनियां
- फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए… बांग्लादेशी महिला ‘कोली’ को ‘मायना सेन’ (INDIAN) बनाने की साजिश का पर्दाफाश, जाने पूरी बात
- ‘उड़ता पंजाब’ बनता जबलपुर! ओडिशा से गांजे की खेप लेकर आई युवती समेत 2 आरोपी गिरफ्तार, ट्रॉली बैग में छिपाया था नशे का सामान
- केजीएमयू लव जिहाद के आरोपी डॉक्टर रमीज मलिक का दिल्ली बम ब्लास्ट से निकला कनेक्शन; डॉक्टर शाहीन सईद से नजदीकी स्वीकारी, PFI से भी संपर्क में था


