सिमुलिया : बालासोर जिले के सिमुलिया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर जमुझाड़ी के पास एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पश्चिम बंगाल के विधायक गौतम चौधरी अपने परिवार के साथ भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पुरी आए थे। वे आज दोपहर कोलकाता लौट रहे थे। उसी वक्त सिमुलिया थाना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 के ढाबा के पास दो स्कूटी सवारों के ऊपर गाड़ी से टक्कर मार दिए।
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के विधायक गौतम चौधरी अपने परिवार के साथ भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पुरी आए थे। वे आज दोपहर कोलकाता लौट रहे थे। इसी दौरान बिनायकपुर पंचायत के साजनपुर निवासी राधाकांत नायक और उनके दोस्त सिमुलिया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर ढाबा के पास स्कूटी से सड़क पार कर रहे थे। विधायक के वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे में राधाकांत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विधायक के वाहन को जब्त कर चालक को थाने में हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी।
- एनकाउंटर में माहिर, नाम से कांपते अपराधी! झारखंड को मिली पहली महिला DGP ; जानें कौन है 1994 बैच की IPS तदाशा मिश्रा जिन्हें हेमंत सरकार ने सौंपी राज्य की कमान
- ओडिशा SI परीक्षा घोटाला: मास्टरमाइंड शंकर प्रुस्ती का होगा लाई डिटेक्शन टेस्ट
- सदन के पटल पर झूठ बोलकर महापाप करने वालों को राज्य माफ नहीं करेगा, पूर्व सीएम ने धामी सरकार को लेकर क्यों कही ये बात?
- तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान: जनता जिसे चुनेगी, मैं उसी का साथ दूंगा
- रफ्तार का कहरः शराब के नशे में चूर कार सवार ने बिजली खंभे से टकराने के बाद गाय को कुचला, वाहन जब्त कर चालाक को लिया हिरासत में

