सिमुलिया : बालासोर जिले के सिमुलिया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर जमुझाड़ी के पास एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पश्चिम बंगाल के विधायक गौतम चौधरी अपने परिवार के साथ भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पुरी आए थे। वे आज दोपहर कोलकाता लौट रहे थे। उसी वक्त सिमुलिया थाना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 के ढाबा के पास दो स्कूटी सवारों के ऊपर गाड़ी से टक्कर मार दिए।
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के विधायक गौतम चौधरी अपने परिवार के साथ भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पुरी आए थे। वे आज दोपहर कोलकाता लौट रहे थे। इसी दौरान बिनायकपुर पंचायत के साजनपुर निवासी राधाकांत नायक और उनके दोस्त सिमुलिया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर ढाबा के पास स्कूटी से सड़क पार कर रहे थे। विधायक के वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे में राधाकांत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विधायक के वाहन को जब्त कर चालक को थाने में हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी।
- ‘दुर्गा प्रतिमा के बगल में मोदी की तस्वीर लगाने के दिए गए आदेश’, AAP नेता भारद्वाज का BJP पर आरोप
- कलुयग के ब्रम्हा, विष्णु और महेश…राहुल गांधी, अखिलेश और तेजस्वी को लेकर लगा अनोखा पोस्टर, लोगों के बीच बना चर्चा का विषय
- जबलपुर में घटती एयर कनेक्टिविटी मामले पर HC में सुनवाईः सील बंद लिफाफे में विमान कंपनियों ने पेश की रिपोर्ट
- बेगूसराय में दिव्यांगों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 15 सितंबर को जॉब कैंप, जानें पूरी डिटेल
- केपी ओली दुबई भागे; नेपाली एयर होस्टेस ने किया दावा, शेयर किया वीडियो