गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। साथ ही वृक्षारोपण के फायदे गिनाए। उन्होंने कहा कि हमने 37 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा। वन माफिया जंगलों का अवैध कटान करते थे। जिस पर लगाम लगी है। हमने हीटवेव को ग्रीनवेव में बदला है। यह प्रयास न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सहायक है, बल्कि जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
आज यूपी के नाम से नई चमक मिलती है
सीएम योगी ने कहा कि वृक्षारोपण भविष्य को सुरक्षित करने का अभियान है। आज यूपी के नाम से नई चमक मिलती है। प्रदेश के नौजवानों के सामने पहचान का संकट नहीं है। ये माफिया गरीबों पर अत्याचार करते थे। वन माफिया जंगलों का अवैध कटान करते थे। हमने 37 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा। जिससे कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिलेगी। पहले प्रदेश में वन माफियाओं का राज था। शहरों में एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं।
READ MORE : CM योगी ने व्यासपीठ की आरती : सप्त दिवसीय राम कथा का लिया आनंद, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सतुआ बाबा रहे मौजूद
विपक्ष ने समाज में जहर घोलने का काम किया
सीएम योगी ने आगे कहा कि बलरामपुर में एक जल्लाद को हम लोगों ने गिरफ्तार किया है। हम समाज को टूटने नहीं देंगे, राष्ट्र विरोधी और समाज विरोधी तत्वों को चकनाचूर करके रहेंगे। समाजवादी पार्टी हो, कांग्रेस हो या बहुजन समाज पार्टी, इन्होंने परिवारवाद के नाम पर समाज में जहर घोलने का काम किया। JPNIC सेंटर अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। CBI जांच चल रही है इसीलिए ‘बबुआ’ बौखला गए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक