लखनऊ। पांच देशों के विदेश यात्रा के अंतिम पड़ाव में पीएम नरेंद्र मोदी अफ्रीकी देश नामीबिया पहुंचे। जहां, उन्हें नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी ने इस सम्मान को भारत के नागरिकों को समर्पित किया साथ ही इस सम्मान के लिए नामीबिया का आभार जताया।

सीएम योगी ने पीएम को दी बधाई

सीएम योगी ने नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान सम्मानित होने पर पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किए जाने पर बधाई।

READ MORE : ‘ये माफिया गरीबों पर अत्याचार करते थे’, गोरखपुर में गरजे CM योगी, कहा- समाज विरोधी तत्वों को चकनाचूर करके रहेंगे

सीएम योगी ने कहा कि यह सम्मान दूरदर्शी कूटनीति, साझा मूल्यों और सार्थक सहयोग के माध्यम से भारत-नामीबिया संबंधों को मज़बूत करने के प्रति आपके समर्पण को दर्शाता है। भारत के लिए एक गौरवशाली क्षण।