कुमार इंदर, जबलपुर। शहर के मशहूर उद्योगपति और शुभ मोटर्स के मालिक महेश केमतानी के शोरूम में 98 लाख का गबन का मामला सामने आया है। इस पूरे फर्जीवाड़े को किसी और ने नहीं बल्कि कंपनी की ही अकाउंटेंट मुस्कान खान ने ही अंजाम दिया। इस पूरे फर्जीवाड़े में मुस्कान खान, कंपनी की दूसरी अकाउंटेंट नेहा श्रीवास्तव और कंपनी का ही एक कर्मचारी संदीप शामिल है।

अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर

पिछले 5 सालों से मिलकर कंपनी के पेमेंट फॉर्म में आरटीजीएस की जानकारी काटकर अपने परिचित की बैंक डिटेल भर देते थे। इस तरह राशि कंपनी के बैंक अकाउंट में ना जाकर उनके या उनके अपने पहचान वालों के खाते में पहुंचती थी। शुभ मोटर्स के संचालक महेश केमतानी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी कंपनी में काम करने वाले संदीप कुमार मिश्रा, नसीम खान उर्फ मुस्कान और नेहा विश्वकर्मा ने मिलकर आरटीजीएस के फॉर्म में कांट छांट की और बड़ी रकम अपने परिचितों के अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर की।

मुस्कान खान और पति गिरफ्तार

बाद में उस रकम का बंदरबांट कर लिया। शुभ मोटर्स के तीन कर्मचारियों ने 98 लाख का यह गबन अप्रैल 2021 से मार्च 2025 के बीच में किया है। इस गोलमाल का खुलासा होने के बाद शुभ मोटर्स के संचालक महेश केमतानी ने मदन महल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कंपनी के तीनों कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुस्कान खान और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।

MP में मानसून का कहर जारी: जबलपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट,

बाहर भी भेजी गई रकम

पुलिस की पूछताछ में पता चला है की मुस्कान खान न केवल अपने जिलों के जान पहचान वालों के खातों में पैसा भेजती थी बल्कि जिले के बाहर भी पैसा ट्रांसफर किया है जिनकी डिटेल पुलिस खंगाल रही है। पता चला है की मुस्कान खान अपने पति, भाई, बहन और मां के अकाउंट में भी पैसा ट्रांसफर करती थी।

मुस्कान खान ही मास्टरमाइंड

शुभ मोटर्स के संचालक ने बताया कि इस पूरे झोलमाल की मास्टरमाइंड मुस्कान खान ही है जो कंपनी में 2021 से अकाउंटेंट के पद पर काम कर रही थी और तभी से उसने यह फर्जीवाड़ा शुरू किया। 2021 से 2023 के बीच में मुस्कान खान ने इस तरह से पैसों का झोलमाल किया और उसके बाद मुस्कान ने ही 2023 में नेहा श्रीवास्तव को अकाउंटेंट के पद पर ज्वाइन कराया और फिर उसके बाद मुस्कान, नेहा और संदीप मिलकर पूरे गड़बड़ झाला को अंजाम दे रहे थे।

10 जुलाई महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर के मस्तक पर शेषनाग अर्पित कर ड्रायफ्रूट से अद्भुत श्रृंगार,

एक गलती से पकड़ा गया फर्जीवाड़ा

पिछले दिनों अकाउंट के किसी दूसरे शक्श की नजर कंपनी के RTGS फॉर्म पर पड़ी जिसमें जिसमें कंप्यूटर प्रिंट की जगह पेन से जानकारी भरी मिली। शक होने पर उसने कंपनी के मालिक से पूछा तो उन्होंने इस तरह की कोई पेमेंट लेना या देने से इनकार किया। बस शक की सुई को यकीन में बदलने के लिए कंपनी के अकाउंट का ऑडिट करवाया गया तो पता चला कि कंपनी के अकाउंट से 98 लाख का फर्जीवाड़ा हुआ है। ऑडिट कराया गया तो समझ में आया की मुस्कान खान, नेहा और संदीप मिलकर कंपनी के आरटीजीएस (RTGS) फॉर्म में काट छांट करते थे फिर पेन से उसमें अपने परिचितों की बैंक डिटेल डालकर पैसा ट्रांसफर करवाते थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H