संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। यहां गंजबासौदा के बेहलोट बायपास मार्ग स्थित श्मशान घाट की स्थिति बद से बत्तर हो चुकी है। श्मशान घाट का टीन शेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इससे बारिश का पानी सीधे नीचे आ जाता है। बुधवार शाम करीब 5 बजे एक ऐसी ही घटना सामने आई। बेहलोट बाइपास निवासी प्रमोद शर्मा ” भर्री ” की मां गीता बाई शर्मा के अंतिम संस्कार के दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई। इससे टीन शेड से पानी चिता पर गिरने लगा। जिसके बाद स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए।
अंतिम संस्कार के समय एक नई तिरपाल मंगवाई गई
अंतिम संस्कार के समय एक नई तिरपाल मंगवाई गई। दो लोगों को क्षतिग्रस्त टीन शेड के ऊपर भेजकर तिरपाल डाली गई, लेकिन चिता की आग से तिरपाल भी जल गई। काफी मशक्कत के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जा सकी। बेहलोट बायपास निवासी राजकुमार शुक्ला डॉ सुनील राय ने बताया कि लंबे समय से बेहलोट श्मशान घाट की हालत जर्जर है। बारिश के दौरान अंतिम संस्कार करना मुश्किल होता है।
इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि श्मशान घाट परिसर में जल निकासी की व्यवस्था भी नहीं है। इससे पूरा परिसर जलमग्न हो जाता है। यह श्मशान घाट शहरी क्षेत्र में आता है, लेकिन इसका निर्माण हरदू खेड़ी पंचायत की सीमा में हुआ है। अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें