पठानकोट। जम्मू से पठानकोट आ रही ट्रेन डिरेल हो गई। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ है। यह घटना पठानकोट के माधोपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई। ट्रेन के इंजन और तीन डिब्बे पटरी से उतरे हैं। यह ट्रेन यात्री गाड़ी नहीं थी बल्कि एक मालगाड़ी है।

रेलवे के मुताबिक मालगाड़ी जम्मू से माधोपुर जा रही थी। इस दौरान भारी बारिश के चलते ट्रैक के नीचे मिट्टी और पत्थर खिसक गए थे और ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था। इस दौरान ही ट्रैक पर आने के बाद ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन का इंजन और उसके तीन डिब्बे पटरी से उतरे हैं।

इस हादसे के बाद कई ट्रेनों को अस्थाई रूप से रद्द कर दिया गया है। जबकि कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। वहीं रेलवे पैसेंजर्स से अपील की गई है कि वह घर से निकलने से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर चैक कर लें।